LIC Market Cap: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर के भाव (LIC Share Fall) लगातार गिरते ही जा रहे हैं. इस सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में एलआईसी के शेयर (LIC Stock Price) ने गिरने का नया रिकॉर्ड बना दिया. ऐसा पहली बार हुआ कि शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद सरकारी बीमा कंपनी के शेयर का भाव 800 रुपये से भी नीचे आ गया. इतना ही नहीं बल्कि इस स्टॉक ने तो कारोबार के दौरान 775 रुपये का नया लाइफटाइम लो (LIC Stock Lifetime Low) भी बना दिया.
दो सप्ताह में ही हो गया बुरा हाल
सोमवार के कारोबार के दौरान एलआईसी का शेयर 775.40 रुपये के लेवल तक गिर गया, जो अब एलआईसी के शेयर का नया लाइफटाइम लो लेवल (LIC Share Lifetime Low) है. कारोबार समाप्त होने के बाद सोमवार को यह स्टॉक 22.85 रुपये यानी 2.86 फीसदी गिरकर 777.40 रुपये पर बंद हुआ था. अभी एलआईसी को बाजार में लिस्ट हुए दो सप्ताह से थोड़ा ही ज्यादा समय हुआ है और इसके स्टॉक का भाव लिस्टिंग के बाद 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
इन्वेस्टर्स को हो चुका इतना नुकसान
स्टॉक के भाव में लगातार आई गिरावट के कारण एलआईसी का मार्केट कैप (LIC MCap) अब कम होकर 5 लाख करोड़ रुपये से भी नीचे आ गया है. आईपीओ के इश्यू प्राइस (LIC IPO Issue Price) के अपर बैंड के हिसाब से एलआईसी की वैल्यू (LIC Value) 6,00,242 करोड़ रुपये थी. अभी इसकी वैल्यू कम होकर 4,91,705.32 करोड़ रुपये रह गई है. इसका मतलब हुआ कि इसके आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स (LIC Investors) अब तक 1.08 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा चुके हैं. हालांकि अभी भी एलआईसी सातवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बनी हुई है.
अब तक इतना गिर चुका LIC Stock
एलआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) तय किया गया था. पहले ही दिन एलआईसी के शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह अंतत: 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था. इश्यू प्राइस की तुलना में अभी यह करीब 18 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. एलआईसी पहले ही हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से पिछड़कर सातवें नंबर की कंपनी बन गई है. लिस्टिंग के बाद एलआईसी बीएसई (BSE) की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी थी.
ब्रोकरेज फर्म ने दिया ये टारगेट प्राइस
इस बीच ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने एलआईसी की कवरेज शुरू कर दी है. फर्म ने एलआईसी को होल्ड रेटिंग (Hold Rating) के साथ 875 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. अगर Emkay Global का अनुमान सही निकला तो इसका अर्थ ये हुआ कि लंबे समय तक एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स घाटे से नहीं उबर पाएंगे. ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी को एक ऐसा हाथी करार दिया, जो डांस नहीं कर सकता.