LIC Share Lifetime Low: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के लिए शेयर बाजार (Share Market) अच्छा साबित नहीं हो रहा है. पिछले कुछ महीनों के दौरान पेटीएम (Paytm), जोमैटो (Zomato), नयका (Nykaa), पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) जैसे कई आईपीओ आए और लगभग सब ने इन्वेस्टर्स को निराश किया. अब इन्वेस्टर्स को इस बात का डर सता रहा है कि सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) लाने के बाद एलआईसी भी कहीं वही राह न पकड़ ले. अब तक इस शेयर की जो चाल रही है, उससे भी आशंका गहरा जाती है. अभी एलआईसी को लिस्ट (LIC Listing) हुए सप्ताह होने को ही है, लेकिन अब तक इसका शेयर इश्यू प्राइस (LIC Issue Price) से 15 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है.
बन गया एलआईसी का नया ऑल टाइम लो
सोमवार को एलआईसी के शेयर ने बीएसई (BSE) पर कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ 826.15 रुपये पर की. शुक्रवार को यह गिरकर 826.25 रुपये पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में बाजार की तेजी के दम पर यह भी चढ़ा और 852.10 रुपये तक गया. हालांकि एलआईसी का शेयर तेजी को संभाल नहीं पाया और एक समय भरभराकर 804 रुपये तक गिर गया. यह अब एलआईसी के स्टॉक का नया लाइफटाइम (LIC Share Lifetime Low) लो है. जब कारोबार समाप्त हुआ तो यह 1.14 फीसदी गिरकर 816.85 रुपये पर बंद हुआ.
सता रहा 800 रुपये से भी नीचे जाने का डर
एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग (LIC Share Listing) ही घाटे के साथ हुई थी. एलआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) सेट किया गया था. लिस्टिंग से ऐन पहले बीएसई (BSE) पर प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में एलआईसी के शेयरों में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी. इसके बाद अंतत: एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस (LIC IPO Issue Price) की तुलना में 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था. उसके बाद से कमोबेश हर सेशन में यह स्टॉक नीचे गया है. इश्यू प्राइस की तुलना में अभी यह 15.25 फीसदी गिर चुका है.
इन्वेस्टर्स के डूबे 83,584 करोड़ रुपये
इश्यू प्राइस के आधार पर एलआईसी का मार्केट कैप (LIC MCap) 6,00,242 करोड़ रुपये था. आज की गिरावट के बाद यह 5,16,657.44 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस तरह देखें तो कंपनी की वैल्यू अब तक 83,584 करोड़ रुपये कम हो चुकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को अब तक 83 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.