कोरोना (Corona) का प्रकोप लगभग खत्म होने के बाद इस बार लोगों ने दिवाली (Diwali) को खूब एंजॉय किया. एक ओर जहां बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी, तो वहीं दूसरी ओर शराब के शौकीनों ने भी दिल-खोलकर जश्न मनाया. दिवाली से ऐन पहले देश में शराब की ताबड़तोड़ बिक्री (Liquor Sale) हुई और दिल्ली अव्वल रही. आंकड़ों को देखें तो दिवाली वीकेंड पर दिल्लीवाले हफ्तेभर में ही 48 लाख शराब की बोतलें गटक गए.
तीन दिन में 100 करोड़ की सेल
पीटीआई के मुताबिक, ये दिवाली Delhi में शराब इंडस्ट्री और आबकारी विभाग के लिए रोशन रही. राजधानी में 24 अक्टूबर सोमवार को ड्राय-डे था, लेकिन इससे पहले ही शुक्रवार से रविवार तक शराब की ताबड़तोड़ सेल देखने को मिली. आंकड़ों पर गौर करें तो 21,22 और 23 अक्टूबर को महज तीन दिनों में ही दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक (100 Cr Liquor Sale) गई थी.
23 अक्टूबर बिकीं सबसे ज्यादा बोतलें
रिपोर्ट में आबकारी विभाग के सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा गया कि दिवाली से पहले तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये की 48 लाख से ज्यादा शराब की बोतलें (Liquor Bottles) दिल्ली में बेची गईं. इन तीन दिनों में दिवाली से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा बोतलें बेची गईं. इसका एक बड़ा कारण ये भी रहा कि दिवाली के दिन राजधानी में ड्राय-डे था.
दिल्ली में शराब बिक्री का डाटा
आमतौर पर दिल्ली में रोजाना करीब 11 से 12 लाख शराब की बोतलों की सेल होती है. लेकिन, दिवाली से पहले के तीन दिनों में ये आंकड़ा रॉकेट की रफ्तार से भागा. रिपोर्ट की मानें तो 21 अक्टूबर शुक्रवार को दिल्ली में शराब की 13.56 लाख बोतलें बिकी, लेकिन इसके अगले दिन 22 अक्टूबर शनिवार को 15.09 लाख से ज्यादा बोतलें बेची गईं. वहीं 23 अक्टूबर रविवार के दिन दिल्ली की शराब दुकानों पर ग्राहकों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि करीब 20 लाख शराब की बोतलें बिक गईं.
शराब कारोबारियों को राहत
गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की शराब नीति और इसके कार्यान्वयन में कथित घोटाले की चल रही जांच के साथ राजधानी में शराब कारोबार खासा प्रभावित हुआ है. वहीं सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 (Excise Policy 2021-22) को वापस ले लिया है. ऐसे में दिवाली से पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये की शराब बिकने से इस कारोबार से जुड़े लोगों और आबकारी विभाग को राहत मिली.