scorecardresearch
 

ओम बिरला और के. सुरेश में कौन ज्यादा अमीर, जानिए दोनों की कहां-कहां है प्रॉपर्टी?

Om Birla Vs K Suresh : पहली बार देश के इतिहास में होने जा रहे लोकसभा स्पीकर के चुनाव (Lok Sabha Speaker Election) के लिए एनडीए की ओर से ओम बिरला को, जबकि INDIA ब्लॉक ने के सुरेश को उतारा है. दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है.

Advertisement
X
लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के सामने के सुरेश
लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के सामने के सुरेश

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जबकि संसद में स्पीकर पद के लिए चुनाव (Loksabha Speaker Election) होने जा रहा है. एक ओर जहां एनडीए गठबंधन की ओर से एक बार फिर से ओम बिरला (Om Birla Nomination) ने स्पीकर पद के लिए नामांकन भरा है, तो वहीं विपक्ष INDIA ब्लॉक की ओर से के सुरेश (K Suresh) को मैदान में उतारा गया है. बुधवार को 11 बजे इसके लिए मतदान होगा. यहां बता दें कि ओम बिरला राजस्थान के कोटा से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. वहीं कोडिकुन्निल सुरेश केरल की मवेलीकरा सीट से जीतकर आए हैं. दोनों की नेटवर्थ की बात करें, तो इस मामले में ओम बिरला बहुत आगे हैं. आइए जानते हैं दोनों के पास कितनी संपत्ति हैं...

Advertisement

10 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं NDA उम्मीदवार
सबसे पहले बात कर लेते हैं NDA की ओर से लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार ओम बिरला के बारे में, तो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. MyNeta.info पर इस एफिडेबिट के हवाले से जो जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक, ओम बिरला की नेटवर्थ (Om Birla Networth) 10.62 करोड़ रुपये है, जबकि इनके पास किसी भी प्रकार की कोई देनदारी नहीं है. चुनाव मैदान में उतरते समय ओम बिरला ने इलेक्शन कमीशन को बताया था कि उनके पास 40,000 रुपये कैश है, जबकि पत्नी के पास 30,000 रुपये की नकदी है. 

ओम बिरला ने Shares लगाए इतने पैसे
Om Birla की चल संपत्ति के बारे में बताएं, उसके बैंक खातों में 1.32 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के बैंक खातों में जमा राशि करीब 94 लाख रुपये है. इसके अलावा एनडीए की ओर से स्पीकर उम्मीदवार ने शेयरों में भी निवेश किया है. उन्होंने हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति लिमिटेड समेत अन्य शेयरों में करीब 1.08 करोड़ रुपये लगाए हैं. हालांकि, उन्होंने NSS, Postal Saving या LIC में कोई निवेश नहीं किया है, जबकि पत्नी के पास लगभग 43,000 रुपये की एक एलआईसी पॉलिसी है. 

Advertisement

ओम बिरला के पास एक नहीं, पत्नी के नाम तीन घर
ओम बिरला के नाम पर एक वैगर-आर (Wagon-R) कार है, जबकि पत्नी के पास रिट्ज कार है और दोनों की वैल्यू करीब 5 लाख रुपये है. ज्वैलरी की बात करें, तो Om Birla के पास 8 लाख रुपये कीमत का Gold-Silver है. वहीं उनकी पत्नी के पास 426 ग्राम सोना (कीमत करीब 96 लाख रुपये) है. अचल संपत्ति के बारे में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, ओम बिरला और उनकी पत्नी के नाम पर करीब 75 लाख रुपये कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. हालांकि, Om Birla के नाम पर कोई भी घर नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर तीन घर दर्ज हैं. इनकी कुल कीमत 4.49 करोड़ रुपये से ज्यादा है.  

संपत्ति में ओम बिरला से पीछे के सुरेश
वहीं दूसरी ओर लोकसभा स्पीकर के लिए INDIA ब्लॉक की ओर से उम्मीदवार बनाए गए के सुरेश संपत्ति के मामले में ओम बिरला से बहुत पीछे हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, K Suresh Networth करीब 1.5 करोड़ रुपये हैं और इनके ऊपर लगभग 8 लाख रुपये का कर्जा भी है. विपक्ष के उम्मीदवार की ओर से लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए ब्योरे के मुताबिक, उनके पास 15 हजार रुपये कैश, पत्नी व बच्चों समेत तमाम बैंक खातों में जमा राशि 17.62 लाख रुपये थी. शेयर, बॉन्ड या अन्य किसी सेविंग अकाउंट में उनका कोई निवेश नहीं है. हालांकि, K Suresh के नाम पर तीन LIC Policy चल रही हैं.  

Advertisement

75 लाख की जमीन और 20 लाख का घर!
के सुरेश के पास एक इनोवा कार, जबकि दूसरी फोर्ड फिगो कार है. दोनों की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो K Suresh के पास 8 ग्राम की एक सोने की अगूंठी (Gold Ring) है, जबकि पत्नी के पास 6 लाख रुपये के आस-पास की गोल्ड ज्वैलरी है. अचल संपत्ति की बात करें तो के सुरेश के पास 75 लाख रुपये की एग्रीकल्चर लैंड हैं. वहीं 20 लाख रुपये कीमत का एक घर उनके नाम पर है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement