scorecardresearch
 

Mukesh Ambani Deal: रिलायंस से डील के बाद इस चॉकलेट कंपनी के शेयर बने रॉकेट, एक महीने में पैसा डबल!

रिलायंस रिटेल के साथ डील के ऐलान के बाद से ही इस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है. इससे स्टॉक में लगाकार अपर सर्किट लग रहे हैं. आज इस शेयर ने अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया है. कुल मिलाकर चॉकलेट कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
रिलायंस रिटेल से डील की खबर के बाद इस स्टॉक में तेजी.
रिलायंस रिटेल से डील की खबर के बाद इस स्टॉक में तेजी.

लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus) के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से हुई डील के बाद से ही इस चॉकलेट कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं. सोमवार 16 जनवरी को भी इसमें अपर सर्किट लगा, जिसके बाद Lotus कंपनी के शेयरों ने 52 वीक का हाई बना दिया.

Advertisement

एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि खबर लिखे जाने तक लगभग 13,000 इक्विटी शेयरों ने हैंड चेंज किए और BSE पर 96,821 शेयरों के लिए खरीद ऑर्डर पेंडिंग हैं. बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने लोटस चॉकलेट कंपनी के साथ एक बड़ी डील का ऐलान किया था. इसके बाद से लोटस के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है.

 16वें दिन अपर सर्किट

लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में लगातार 16वें दिन अपर सर्किट लगा. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 100 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. लोटस आइसक्रीम कवरिंग, कोको डेरिवेटिव और चॉकलेट प्रोडक्ट्स (दोनों शुद्ध चॉकलेट के साथ-साथ कंपाउंड वेरिएंट) के मैन्युफैक्चरिंग, बिजेनस, सेल्स, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के कारोबार में जुटी है.

रिलायंस रिटेल के साथ बड़ी डील

Advertisement

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था और कीमत 199.95 पर पहुंच गई थी. इसके बाद फिर आज इसके स्टॉक में जोरदार खरीदारी दर्ज की गई और इसमें अपर सर्किट लगा. दिसंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने इस चॉकलेट कंपनी की 51 फीसदी यानी मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का ऐलान किया था. इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिल रही है.

डील के लिए तय हो चुका है शेयर का प्राइस

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसके साथ ही रिटेल सेक्टर में मुकेश अंबानी लगातार कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल और लोटस चॉकलेट के बीच ये सौदा करीब 8.94 मिलियन डॉलर में होने वाला है. डील के लिए इसके लिए 113 रुपये प्रति शेयर का भाव भी तय कर दिया गया है. चॉकलेट कंपनी Lotus की स्थापना साल 1988 में हुई थी. यह कोका और चॉकलेट प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है.  

मुकेश अंबानी ने हाल ही में रिटेल सेक्टर में कारोबार विस्तार की अपनी मंशा जाहिर की थी. इस दिशा में उनकी कंपनी रिलायंस लगातार नई कंपनियों को खरीदकर अपने अपने ग्रुप में शामिल करती जा रही है. लोटस के साथ डील भी मुकेश अंबानी के इसी प्लान का हिस्सा है.

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

 

Advertisement
Advertisement