scorecardresearch
 

सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा LPG कनेक्शन, इंडियन ऑयल ने की ये शुरुआत 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने मिस्ड कॉल देकर सिलिंडर भरने और नया एलपीजी कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा है कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 

Advertisement
X
घर बैठे मिलेगा एलपीजी कनेक्शन (फाइल फोटो: PTI)
घर बैठे मिलेगा एलपीजी कनेक्शन (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर बैठे नया एलपीजी कनेक्शन
  • इंडियन ऑयल की खास सुविधा

अब आपको नया एलपीजी कनेक्शन (New LPG Connection) लेने के लिए किसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. अब अगर आप एलपीजी यानी रसोई गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी होगी. अभी ऐसी सुविधा सिर्फ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने शुरू की है. 

Advertisement

किस नंबर पर कॉल करना है 

इसके लिए आपको 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. अगर आप गैस सिलिंडर भराना चाहते हैं तो भी वही नंबर काम आएगा. आपको बस अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देनी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के चेयरमैन एस एम वैद्य ने सोमवार को इस सुविधा की शुरुआत की. इसके तहत  मिस्ड कॉल देकर सिलिंडर भरने और नया एलपीजी कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू कर दी गई है. कंपनी ने कहा है कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 

घर बैठे डीबीसी की सुविधा 

इसके साथ ही इंडियन ऑयल ने लोगों को घर बैठे double bottle connection (DBC) देने की भी सुविधा शुरू की है यानी लोगों के एक सिलिंडर प्लान वाले प्लान को दो सिलिंडर प्लान में बदलने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. इस प्लान में यह सुविधा है कि अगर कोई ग्राहक 14.2 किलो का दूसरा सिलिंडर नहीं लेना चाहता है तो वह सिर्फ 5 किलो का दूसरा छोटू सिलिंडर ले सकता है. जनवरी 2021 में कंपनी ने चुनिंदा शहरों में मिस्ड कॉल पर नया कनेक्शन देने या सिलिंडर भराने की सुविधा शुरू की थी. अब 9 अगस्त 2021 से देशभर के ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू हो गई है.

Advertisement

इंडियन ऑयल में एलपीजी सिलिंडर बुक करने के कई तरीके 

  • अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल दें. इस नंबर पर कॉल करते ही आपको गैस सिलिंडर (एलपीजी सिलिंडर) मिल जाएगा. यह सुविधा 9 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है.
  • एलपीजी सिलेंडरों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम  (बीबीपीएस) के माध्यम से भी रिफिल कराया जा सकता है.
  • बुकिंग इंडियन ऑयल के ऐप या https://cx.indianoil.in के माध्यम से भी की जाती है.
  • ग्राहक 7588888824 पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी सिलिंडर भरवा सकते हैं.
  • इसके अलावा 7718955555 पर SMS या IVRS से भी बुकिंग की जा सकती है.
  • सिलिंडर Amazon Alexa और Paytm के जरिए भी बुक किया जा सकता है 

 

Advertisement
Advertisement