LPG Cylinder Price Hike: आज से रेस्टोरेंट में लंच या डिनर करना या फिर ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में दिल्ली में 105 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है. इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को अमूल ने दूध के रेट 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे. इस तरह मार्च की शुरुआत महंगाई से जुड़ी दो खबरों के साथ हुई है.
इतनी हो गई है अब सिलेंडर की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी में अब कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Gas Cylinder Price) बढ़कर 2,012 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,907 रुपये पर थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसके साथ ही पांच किलो के छोटे सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये तक बढ़ा दी है. इससे दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 569.5 रुपये हो गई है.
इन महानगरों में ये हो गए हैं रेट
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2095 रुपये हो गई है. पिछले महीने शहर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,987 रुपये पर थी. मायानगरी मुंबई में 19 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम अब 1963 रुपये होगा.
हर महीने की शुरुआत में होती है रेट की समीक्षा
हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों का रिव्यू करती हैं. कंपनियों ने एक फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कमी कर दी थी. हालांकि, हाल में कच्चे तेल कीमतों में जबरदस्त उबाल की वजह से कंपनियों के पास दाम बढ़ाने का अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया था.
देशभर में आज से अमूल के दूध हुए महंगे
देशभर में मंगलवार से अमूल दूध (Amul Milk Price Hike) के पैकेट दो रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो गए हैं. कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया था कि 1 मार्च से अहमदाबाद और सौराष्ट्र (गुजरात) के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 ML हो जाएगी. अमूल ताजा के 500 Ml के पैकेट के लिए 24 रुपये चुकाने होंगे.