नवंबर की पहली तारीख को ईंधन की कीमतों में महंगाई से मामूली राहत मिली है. केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. हालांकि, यह कटौती देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में हुई है. आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है.
महानगरों में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें
सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी की है. हालांकि घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिए हैं.
14.2 किलो वाले सिलेंडर का लेटेस्ट रेट क्या है?
दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का भाव 1053 रुपये है. जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, चेन्नई में 1068.5 और मुंबई में 1052 रुपये में 14.2 किलो वाला सिलेंडर मिल रहा है. बता दें कि भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं.
हर महीने की पहली तारीख को तय होती है कीमत
देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं. इससे पहले 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये की कटौती की थी. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था.