scorecardresearch
 

LPG Price: महंगाई से राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें नई कीमत

Gas Rates Today: देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई है. आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है.

Advertisement
X
LPG gas cylinder price Latest Updates
LPG gas cylinder price Latest Updates

नवंबर की पहली तारीख को ईंधन की कीमतों में महंगाई से मामूली राहत मिली है. केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. हालांकि, यह कटौती देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में हुई है. आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है.

Advertisement

महानगरों में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें

  • दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी. 
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 में मिलता था जो अब 1696 रुपये में मिलेगा.
  • चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये है, जिसके लिए पहले 2009.50 रुपये देने पड़ते थे.
  • कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होंगे, जो पहले 1995.50 रुपये का था.

सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी की है. हालांकि घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिए हैं. 

14.2 किलो वाले सिलेंडर का लेटेस्ट रेट क्या है?
दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का भाव 1053 रुपये है. जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, चेन्नई में 1068.5 और मुंबई में 1052 रुपये में 14.2 किलो वाला सिलेंडर मिल रहा है. बता दें कि भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं.

Advertisement

हर महीने की पहली तारीख को तय होती है कीमत
देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं. इससे पहले 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये की कटौती की थी. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement