scorecardresearch
 

LPG Price Hike: होली से पहले लगा झटका... बढ़ गए LPG स‍िलेंडर के दाम, जानिए नई कीमत

होली से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में इजाफा कर दिया है. शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
X
एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा
एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा

होली से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में इजाफा कर दिया है. शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. दिल्‍ली से लेकर कोलकाता तक 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम स्थिर बने हुए हैं, जिसका मतलब है कि इस बढ़ोतरी से आम आदमी पर असर नहीं होगा. 

Advertisement

इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये का इजाफा हुआ था. वहीं पिछले महीने बजट वाले दिन 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी आई थी, जो इस महीने 6 रुपये बढ़ा दी गई है. 

दिल्‍ली से कोलकाता तक की कीमत 
IOCL की वेबसाइट के अनुसार, दिल्‍ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1803 रुपये हो गई है, जो फरवरी में 1797 रुपये थी और जनवरी में 1804 रुपये थी. वहीं मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का प्राइस 1755.50 रुपये हो गया है. फरवरी में यह 1749.50 रुपये था और जनवरी में इसकी कीमत  1756 रुपये थी. 

इसी तरह, कोलकाता की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1913 रुपये हो चुकी है. जबकि फरवरी में यह प्राइस 1907 रुपये हो गया था. 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव चेन्‍नई में भी बदले हैं. एलपीजी सिलेंडर का प्राइस यहां पर 1965.50 रुपये हो चुका है. फरवरी में 1959.50 रुपये था और जनवरी में 1966 रुपये था. 

Advertisement

1 अगस्‍त से नहीं बदले दाम 
पिछले साल अगस्‍त 2024 में रसोई गैस 14.2 किलो वाले सिलेंडर के प्राइस में बदलाव हुआ था. उसके बाद से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आईओसीएल के मुताबिक, दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 803 रुपये है. मुबई में यह कीमत 802.50 रुपये, कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये और चेन्‍नई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement