scorecardresearch
 

कमर्शियल LPG की कीमतों में 115 रुपये की कटौती, अब दिल्ली में इतने रुपये के सिलेंडर

LPG Price Today: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इससे पहले बीते 1 अक्टूबर 2022 को भी देश भर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये कम हुए थे. इसके दाम में लगातार छठे महीने कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस बार भी बिना बदलाव के यथावत हैं.

Advertisement
X
देश भर में कम हो गए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
देश भर में कम हो गए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को कुछ बड़े बदलाव होते हैं, जो या तो राहत देने वाले होते हैं या फिर जेब का खर्ज बढ़ाने वाले. अज 1 नवंबर से एक राहत भरा बदलाव गैस सिलेंडर के दामों में हुआ है. दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने दिवाली के बाद बड़ा तोहफा देते हुए एक बार फिर से देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115 रुपये की कटौती की है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इस बार भी बदलाव नहीं किया गया. 

Advertisement

मंगलवार से सिलेंडर के नए रेट लागू

मंगलवार को जारी IOCL के बयान के मुताबिक, 1 नवंबर से नए रेट लागू हो गए हैं. गौरतलब है कि कमर्शियल सिलेंडर आमतौर पर होटलों, रेस्तरां, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है. ऐसे में इनकी कीमत में बड़ी कटौती किसी तोहफे से कम नहीं है. इसके साथ ही बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ये लगातार छठे महीने कटौती की गई है. मई में इसकी कीमत 2354 रुपये पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार कटौती की गई है। 

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इतनी कटौती

शहर कटौती 
दिल्ली 115.5 रुपये
कोलकाता 113 रुपये
मुंबई 115.5 रुपये
चेन्नई 116.5 रुपये

अब इतने रुपये में मिलेगा 19 किलो का सिलेंडर

इस नई कटौती के बाद अब देश के महानगरों में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली से मुंबई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले लोगों और कारोबारियों को राहत मिली है. आइए जानते हैं कि ताजा कटौती के बाद अब देश के प्रमुख महानगरों में इंडेन के 19 किलो के सिलेंडर की कीमत कितनी हो गई है?

Advertisement
शहर पहले अब
दिल्ली 1,859.5 रुपये 1,744 रुपये
कोलकाता 1995.50 रुपये 1,846 रुपये
मुंबई 1,844 रुपये     1,696 रुपये
चेन्नई 2009.50  रुपये 1,893 रुपये

 घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो ये यथावत हैं. कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,079 रुपये, दिल्ली में 1,053 रुपये, मुंबई में 1,052.5 और चेन्नई में इसकी कीमत 1,068.5 रुपये पर बरकरार है. यानी रसोई के मोर्चे पर आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली है. 

 

Advertisement
Advertisement