देश की दिग्गज कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ठीक पहले ऐलान किया है कि अब कंपनी में काम करने वाली महिलाओं को हर महीने एक दिन की पेड 'पीरियड लीव' मिलेगी. ये खबर इसलिए खास है क्योंकि भारत में ऐसा करने वाली L&T पहली बड़ी कंपनी बन गई है.
हालांकि ये फैसला उस वक्त आया है जब L&T के चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन हाल ही में 90 घंटे काम करने की बात को लेकर विवादों में घिर गए थे. उन्होंने कहा था कि संडे को घर में बैठकर 'बीवी को घूरकर क्या करोगे'. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी और आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी समेत कई दिग्गजों ने उनके बयान से असहमति जताई थी. इसके बाद कंपनी के HR ने सफाई भी जारी की थी. लेकिन ये मामला लगातार नए नए दिग्गजों के बयान आने से चर्चा का विषय बना रहा था.
L&T की महिला कर्मचारियों के लिए पहल
L&T में 60,000 कर्मचारी हैं जिनमें से 9% यानी 5,000 से ज्यादा महिलाएं हैं. अब कंपनी के नए ऐलान के बाद इन्हें हर महीने एक दिन की पेड 'पीरियड लीव' मिलेगी. L&T के चेयरमैन ने ये ऐलान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक पहले एक कंपनी इवेंट में किया. उनका कहना है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को होने वाली तकलीफ को समझते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि, कुछ लोग इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. उनका कहना है कि क्या इससे महिलाओं को काम पर कमज़ोर समझा जाएगा? लेकिन L&T का मानना है कि ये फैसला महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है ना कि उन्हें कमज़ोर दिखाने के लिए. इस बीच, महिला कर्मचारी इस फैसले से खुश हैं और उनका कहना है कि पीरियड्स के दौरान एक दिन की छुट्टी उनकी सेहत और प्रोडक्टिविटी दोनों के लिए फायदेमंद होगी.
भारत में 'पीरियड लीव' का चलन!
भारत में पहले भी कुछ कंपनियों ने ऐसा कदम उठाया है. स्विगी और Zomato जैसी कंपनियां पीरियड लीव दे रही हैं. अगस्त 2024 में ओडिशा ने सरकारी पीरियड लीव शुरू की थी. कर्नाटक में सालाना 6 दिन छुट्टी पर विचार चल रहा है. प्राइवेट सेक्टर में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने 2020 में दो दिन की मासिक छुट्टी की पॉलिसी बनाई थी जिसके बाद कंपनी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी Zomato ने भी साल में 10 दिन की पीरियड लीव देना शुरु कर दिया. हालांकि भारत में सबसे पहले 2017 में मुंबई की कंपनी कल्चर मशीन ने पीरियड लीव शुरू की थी. हालांकि ये कंपनियां ज्यादातर स्टार्टअप या डिजिटल सेक्टर की थीं. L&T जैसी बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी का ये फैसला इसलिए खास है क्योंकि ये दूसरी बड़ी कंपनियों को भी प्रेरित कर सकता है.
दुनिया में 'पीरियड लीव'
दुनिया में भी कई देशों में पीरियड लीव का नियम है. जापान में 1947 से ये सुविधा है. ताइवान में साल में 3 दिन और इंडोनेशिया में हर महीने 2 दिन की छुट्टी मिलती है. दक्षिण कोरिया में भी ये सुविधा मौजूद है. भारत में फिलहाल ऐसा कोई सरकारी नियम नहीं है. दुनिया के इन देशों में पीरियड लीव को महिलाओं की सेहत से जोड़कर देखा जाता है. वहां इसे एक आम और जरूरी नियम माना जाता है. लेकिन भारत में अभी तक ऐसा कोई सरकारी नियम नहीं है. L&T का ये कदम निजी कंपनियों की तरफ से उठाया गया एक बड़ा कदम है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर और कंपनियां ऐसा करेंगी, तो ये महिलाओं के लिए काम के माहौल को बेहतर बना सकता है. लोग कह रहे हैं कि अब देखना होगा कि L&T इसे कैसे लागू करती है. अगर ये सही तरीके से हुआ तो दूसरी कंपनियों के लिए भी मिसाल बन सकता है.