scorecardresearch
 

एक करोड़ मुआवजा देकर Lulu ग्रुप के चीफ यूसुफ ने UAE में केरल के कृष्णन को फांसी की सजा से बचाया  

Lulu Group के चेयरमैन एमए यूसुफ अली ने यूएई में रहने वाले केरल के एक युवक बी. कृष्णन को मौत की सजा से बचाने के लिए एक करोड़ रुपये रुपये के मुआवजे की व्यवस्था की और महीनों तक इसके लिए प्रयास किया. 

Advertisement
X
 LuLu के चेयरमैन यूसुफ अली ने किया अनूठा प्रयास (फोटो: LuLu Group)
LuLu के चेयरमैन यूसुफ अली ने किया अनूठा प्रयास (फोटो: LuLu Group)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के युवक को UAE में​​ मिली थी फांसी की सजा
  • Lulu ग्रुप के चेयरमैन की कोशिश से उनकी सजा माफ

प्रवासी कारोबारी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से संचालित ​प्रसिद्ध Lulu Group के चेयरमैन एमए यूसुफ अली ने एक ऐसा काम किया है जिसकी केरल में हर तरफ सराहना हो रही है. उन्होंने यूएई में रहने वाले केरल के एक युवक को फांसी की सजा से बचाने के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की व्यवस्था की और महीनों तक इसके लिए प्रयास किया. 

Advertisement

क्या था मामला

यूसुफ अली केरल के सबसे बड़े कारोबारी हैं. मामला करीब दस साल पुराना था. केरल के बी. कृष्णन (जो अब 45 साल के हो चुके हैं) यूएई में एक निजी कंपनी में काम करते थे और 7 दिसंबर, 2012 को एक बिजनेस असाइनमेंट के सिलसिले में मुस्तफा की ओर गाड़ी चलाते हुए जा रहे थे. अचानक उनकी कार फुटपाथ पर खेलते हुए कुछ बच्चों से जा टकराई और एक बच्चे की मौत हो गई, जो मूलत: सूडान का रहने वाला था.

सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर पुलिस ने यह बात स्थापित कर दी कि कृष्णन लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे और इसकी वजह से उनकी कार बच्चों के समूह से जा टकराई. यूएई के सुप्रीम कोर्ट ने कृष्णन को दोषी मानते हुए उन्हें फांसी की सजा सुनाई. गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात में कानून काफी सख्त हैं, इसलिए इस मामले में कृष्णन को फांसी की सजा हो गई. 

Advertisement

कृष्णन और उनके परिवार के लोग इसके बाद अथक कोशिश में लग गए कि उनको किसी तरह से मौत की सजा से बचाया जा सके. लेकिन यह मामला काफी जटिल हो गया, क्योंकि सूडानी बच्चे का परिवार अपने देश लौट गया था. 

बी. कृष्णन जिनकी सजा माफ हो गई

यूसुफ अली से मदद मांगी

इसके बाद कृष्णन परिवार के एक सदस्य ने यूसुफ अली से मदद मांगी और उन्होंने इस मदद में देर नहीं की. बी कृष्णन को इस मौत की सजा से बचाने का एक ही रास्ता दिख रहा था कि सूडानी बच्चे का परिवार खुद उन्हें माफ कर दे. इसलिए उनको मनाने का प्रयास शुरू किया जाए, उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जाए और इसके बाद इसकी जानकारी  UAE कोर्ट और प्रशासन को दी जाए. 

यूसुफ अली की टीम ने महीनों तक इसके लिए प्रयास किया, मृत बच्चे के परिवार को अबूधाबी लाया गया और कई दौर की बातचीत के बाद वे मुआवजे की एक रकम पर सहमत हुए. परिवार ने कृष्णन को माफ कर दिया और कोर्ट को इसकी जानकारी दी. कोर्ट ने 5 लाख AED (करीब 1 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने का आदेश दिया और यूसुफ अली ने इसे तत्काल जमा कर दिया. 

अब कृष्णन इस हफ्ते यूएई के अलवतभा जेल से रिहा हो जाएंगे. उनकी फिलहाल एक ही आकांक्षा है, दूसरा जीवन देने वाले यूसुफ अली से मिलने की, जिनसे वे कभी नहीं ​मिले हैं. 

Advertisement

यूसुफ अली का LuLu ग्रुप इंटरनेशनल दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला रिटेल चेन है. इसके मध्य पूर्व, अफ्रीका और भारत में करीब 193 सुपरमार्केट हैं. फोर्ब्स के अनुसार यूसुफ अली का नेटवर्थ करीब 5 अरब डॉलर है. 

 

Advertisement
Advertisement