scorecardresearch
 

M-Cap: नौ सबसे बड़ी कंपनियों को 1 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान, रिलायंस इंडस्ट्रीज का जादू बरकरार

M-Cap: बीते सप्ताह Sensex 491.90 अंक यानी 0.83 फीसदी लुढ़क गया. इस वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, इस अवधि में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को फायदा हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TCS को उठाना पड़ा भारी नुकसान
  • RIL मार्केट कैप के मामले में टॉप पर रही

Market Capitalization: पिछले कुछ समय से घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market News) में काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसका असर देश की टॉप कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) पर देखने को मिला है. पिछले बिजनेस वीक में सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाली 10 कंपनियों में से 9 के वैल्युएशन में 1,03,532.08 करोड़ रुपये की कमी आई. इस मामले में Tata Group की फ्लैगशिप कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. 

Advertisement

पिछले सप्ताह सेंसेक्स इतना लुढ़का
बीते सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित BSE Benchmark Sensex 491.90 अंक यानी 0.83 फीसदी लुढ़क गया था. पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में केवल रियालंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़ा. 

Reliance Industries का जादू रहा बरकरार
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाजार पूंजीकरण (Reliance Industries M-Cap) में 30,474.79 करोड़ का इजाफा देखने को मिला. इससे कंपनी का मार्केट कैप 16,07,857.69 करोड़ पर पहुंच गया. 

TCS को उठाना पड़ा इतना नुकसान
Tata Group की कंपनी TCS का मार्केट कैपिटलाइजेशन 44,037.2 करोड़ रुपये घटकर 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर रह गया. HDFC का बाजार पूंजीकरण भी 13,772.72 करोड़ रुपये घटकर 4,39,459.25 करोड़ रुपये रह गया. इस अवधि में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 11,818.45 करोड़ रुपये की कमी के सात 5,30,443.72 करोड़ रुपये पर आ गया. प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार पूंजीकरण 9,574.95 करोड़ रुपये टूटकर 5,49,434.46 करोड़ रुपये पर आ गया.

Advertisement

Bajaj Finance को हुआ 8,987.52 करोड़ का नुकसान
बीते सप्ताह बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में 8,987.52 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. इससे यह 4,22,938.56 करोड़ रुपये पर आ गया. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण (Infosys Market Capitalisation) 8,386.79 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,23,790.27 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल को बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के मामले में 3,157.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इससे कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3,92,377.89 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,993.33 करोड़ रुपये घटकर 8,41,929.20 करोड़ रुपये रह गया. SBI का मार्केट कैपिटलाइजेशन 803.21 करोड़ रुपये घटकर 4,72,379.69 करोड़ रुपये पर आ गया.

टॉप-10 कंपनियों का क्रम
बीत हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में  रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर काबिज रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा.

Advertisement
Advertisement