scorecardresearch
 

Mahakumbh 2025: दिल्ली से सिंगापुर जाना आसान, पर भोपाल से महाकुंभ का इतना महंगा एयर टिकट

Mahakumbh 2025 में शामिल होने के लिए देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बीच देश के तमाम शहरों से प्रयागराज के लिए फ्लाइट के टिकट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भोपाल से प्रयागराज का टिकट तो 500% तक महंगा हो गया है.

Advertisement
X
महाकुंभ 2025 के शुरू होने के बाद से हवाई किराए में जोरदार बढ़ोतरी
महाकुंभ 2025 के शुरू होने के बाद से हवाई किराए में जोरदार बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) का जोश पूरे देश में दिख रहा है. दुनियाभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इस बीच एयरलाइन कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. दरअसल, महाकुंभ पहुंचने के लिए फ्लाइट के किराए में अचानक से जोरदार उछाल देखने को मिला है. हाल ये है कि मध्यप्रदेश के भोपाल का एयर टिकट इतना महंगा हो गया है कि उतने में दिल्ली से सिंगापुर पहुंच जाएंगे. 

Advertisement

₹3000 वाला टिकट 18000 रुपये
महाकुंभ 2025 के शुरू होने के साथ ही हवाई किराए में जोरदार उछाल देखने को मिलने लगा है. फ्लाइट टिकट अचानक से 500% तक महंगे हो गए हैं. Ixigo की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल से प्रयागराज का एकतरफा हवाई किराया पिछले साल के अंत तक 2,977 रुपये था, जो कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के बाद अब 498% की बढ़ोतरी के साथ 17,796 रुपये हो गया है. यहां खास बात ये है कि इसके आस-पास ही खर्च करके आप दिल्ली से सिंगापुर पहुंच सकते हैं. IndiGo से Air India तक Delhi To Singapore का एयर टिकट 20,000 से 27000 रुपये है. 

प्रयागराज के लिए उड़ानों की डिमांड बढ़ी
ट्रैवल पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो न केवल हवाई किराया, बल्कि एयर टिकट बुकिंग में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ये इजाफा Mahakumbh 2025 की शुरुआत के चलते प्रयागराज शहर के लिए उड़ानों की डिमांड में वृद्धि के कारण देखने को मिल रहा है. बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ है और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा, इस दौरान यहां करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

अन्य शहरों से प्रयागराज का टिकट भी महंगा
मध्यप्रदेश से प्रयागराज के किराए में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है. हालांकि, देश के अन्य शहरों से भी महाकुंभ पहुंचने के लिए फ्लाइट टिकट महंगा हुआ है. इक्सिगो के मुताबिक, दिल्ली से प्रयागराज के एकतरफा हवाई किराए में 21%, मुंबई-प्रयागराज के टिकट प्राइस में 13% की वृद्धि दर्ज की गई बै. गुरुवार, 16 जनवरी को दिल्ली (DEL) से प्रयागराज (IXD) के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए किराया इस प्रकार है इंडिगो में 19,497 रुपये, एलायंस एयर (एयर इंडिया) - 23,727 रुपये और स्पाइसजेट 26,215 रुपये है. 

बात करें IT हब बेंगलुरु से प्रयागराज यात्रा करने वाले यात्रियों के टिकट के बारे में, तो यहां पर कीमत में 41% की जोरदार वृद्धि हुई है और ये 11,158 रुपये का हो गया है. इसी तरह अहमदाबाद से भी टिकट 41% इजाफे के साथ 10,364 रुपये का हो गया है. 

प्रयागराज के लिए फ्लाइट बुकिंग में 162% वृद्धि
Ixigo के एनालिसिस को देखें तो प्रयागराज के लिए फ्लाइट बुकिंग में सालाना आधार पर 162% की जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. जबकि इसकी तुलना में 13 जनवरी से 26 फरवरी की अवधि के दौरान लखनऊ के लिए बुकिंग में 42% और वाराणसी के लिए 127% की वृद्धि हुई है. महाकुंभ के महाआयोजन के चलते प्रयागराज अब सीधी और वन-स्टॉप फ्लाइट के जरिए देश के 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ चुका है, जो कि पिछले महाकुंभ आयोजन के दौरान दिल्ली से केवल एक कनेक्शन की तुलना में जबरदस्त उछाल है. 

Advertisement

इक्सिगो ग्रुप के सीईओ का कहना है कि प्रमुख महानगरों से प्रयागराज और आस-पास के हवाई अड्डों के लिए एकतरफा हवाई किराया 30 दिन पहले बुक करने पर औसतन 7,000-10,000 रुपये के बीच है, जो काफी बढ़ गया है. हालांकि सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Bhopal-Prayagraj जैसे हाई डिमांड वाले रूट पर दिखी है, जहां एकतरफा फ्लाइट टिकट ही 17,000 रुपये तक पहुंच रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement