scorecardresearch
 

ATM से निकलने लगे 100 रुपये की जगह 500 के नोट, निकालने वालों की लगी भीड़

यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा (Khaparkheda) शहर का है. एक निजी बैंक के एटीएम में यह गड़बड़ी आई. पांच गुना पैसे निकलने की बात तब खुली, जब एक व्यक्ति 500 रुपये निकालने गया. उसे एटीएम से 500 के पांच नोट मिल गए.

Advertisement
X
पैसे निकालने जमा हुए लोग
पैसे निकालने जमा हुए लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एटीएम से निकलने लगे पांच गुना पैसे
  • पैसे निकालने जमा हुई लोगों की भीड़

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले (Nagpur District) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch) के कारण एक एटीएम (ATM) पांच गुना पैसे निकालने लग गया. जैसे ही यह खबर फैली, लोग उस एटीएम से पैसे लगाने के लिए लंबी कतार में जमा हो गए. बाद में जब किसी ने बैंक को इसकी खबर दी, तब जाकर एटीएम को बंद किया गया.

Advertisement

आग की तरह फैल गई खबर

पीटीआई की एक खबर के अनुसार, यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा (Khaparkheda) शहर का है. एक निजी बैंक के एटीएम में यह गड़बड़ी आई. पांच गुना पैसे निकलने की बात तब खुली, जब एक व्यक्ति 500 रुपये निकालने गया. उसे एटीएम से 500 के पांच नोट मिल गए. बुधवार की इस घटना की जानकारी देखते-देखते ही इलाके में फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग उस एटीएम से पैसे निकालने पहुंच गए.

पुलिस ने बंद कराया एटीएम

खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि लोग उस एटीएम से तब तक पैसे निकालते रहे, जब तक बैंक के एक ग्राहक ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी. पुलिस जानकारी मिलते ही वहां पहुंची और एटीएम को बंद कराया गया. उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बैंक को इसकी सूचना दी. उन्होंने कहा कि एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते एटीएम से पांच गुना पैसे निकल रहे थे.

Advertisement

इस कारण हुई गड़बड़ी

दरअसल एटीएम में पैसे डालते समय हुई एक छोटी से असावधानी के कारण यह घटना घटी. पैसे डालते समय 100 रुपये के ट्रे में 5-500 के नोट रख दिए गए. एटीएम 500 के नोट को 100 रुपये का नोट समझकर डिस्पेंस कर रहा था. इसी कारण 500 रुपये निकालने पर 100-100 के पांच नोट के बजाय 500-500 के पांच नोट निकल रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement