scorecardresearch
 

रॉकेट की रफ्तार से भागा Mahindra की इस कंपनी का शेयर, 11 फीसदी का आया उछाल

Stock Market में दिन के कारोबार के दौरान महिंद्रा फाइनेंस के शेयरों (Mahindra Finance Stocks) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 201.85 का हाई छू लिया था. हालांकि, कारोबार खत्म होने तक इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई और ये 200.30 रुपये पर बंद हुए.

Advertisement
X
महिंद्रा फाइनेंस के शेयरों में जोरदार उछाल
महिंद्रा फाइनेंस के शेयरों में जोरदार उछाल

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स (Sensex) 1276.66 अंक या 2.25 फीसदी चढ़कर 58,065.47 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जमकर फायदा कराया. जोरदार तेजी के साथ कंपनी का शेयर दिन भर के कारोबार के बाद 11 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेते हुए बंद हुआ. 

Advertisement

11.43% चढ़ा कंपनी का शेयर

शेयर बाजार में तेजी और निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट के बीच मंगलवार को आनंद महिंद्रा के नेतृत्व वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Finance) के शेयर (Stocks) रॉकेट की रफ्तार से भागे. कारोबार के अंत में ये 11.43 फीसदी या 20.55 रुपये की तेजी के साथ 200.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए. बिजनेस टुडे के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि कारोबार ने लगभग 4,080 करोड़ रुपये के डिस्‍बर्समेंट (Disbursement) के साथ अपनी गति जारी रखी और सालाना आधार पर ग्रोथ (YoY Growth) 110 फीसदी ग्रोथ रही. 

कारोबार के दौरान इस स्तर को छुआ

Stock Market में दिन के कारोबार के दौरान महिंद्रा फाइनेंस के शेयरों (Mahindra Finance Stocks) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 201.85 का हाई छू लिया था. हालांकि, कारोबार खत्म होने तक इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई और ये 200.30 रुपये पर बंद हुए. इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी के शेयर 180 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. गौरतलब है कि बीते दिनों थर्ड पार्टी वसूली एजेंट विवाद और RBI की सख्ती के चलते कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. 

Advertisement

तेजी के बीच कंपनी को ये उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक, M&M Finance को पहली छमाही में करीब 21,300 करोड़ रुपये के डिस्‍बर्समेंट का अनुमान है, जिसके कारण लगभग 73,900 करोड़ रुपये की ग्रॉस एसेट बुक हुई. महिंद्रा फाइनेंस की ओर से कहा गया कि सितंबर महीने में उसकी एसेट क्वालिटी में खासा सुधार आया है. इस बीच बता दें कि शेयर बाजार में मंगलवार को आई जबर्दस्त तेजी के चलते इन्वेटर्स की संपत्ति में 5.66 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

शेयर बाजार में फिर लौटी बहार
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तेजी की दम पर 5,66,318.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,73,92,739.78 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच बता दें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex जहां 1276.66 अंक या 2.25 फीसदी चढ़कर 58,065.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty ने 386.95 अंक या 2.29 फीसदी की उछाल के 17,274.30 पर कारोबार क्लोज किया. 

 

Advertisement
Advertisement