कोरोना संकट से आने वाले मंदी का अब ऑटो कंपनियों पर गंभीर असर पड़ता दिख रहा है. देसी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) ने इस साल जनवरी से अब तक करीब 300 मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव्स को नौकरी से निकाल दिया है.
इससे ऐसा लग रहा है कि कोरोना से आने वाली मंदी ने ऑटो इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी है. गौरतलब है कि महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन की बिक्री में इस वित्त वर्ष में अब तक 27.52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. यही नहीं, इस पूरी इंडस्ट्री की बात करें तो उसकी बिक्री में 13.2 फीसदी की गिरावट आई है.
दिग्गज भी नहीं बचे
हमारी सहयोगी वेबसाइट businesstoday.in को कंपनी से जुड़े कई उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस छंटनी का शिकार वरिष्ठ स्तर के कई मैनेजेंट एग्जीक्यूटिव्स भी हुए हैं. इनमें महिंद्रा मोबिलिटी सर्विसेज सेक्टर के चेयरमैन और ग्रुप के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में रहे वी.एस. पार्थसारथी भी शामिल हैं.
इस साल जनवरी से अब तक 300 एग्जीक्यूटिव्स को नौकरी से निकाला गया है. अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में प्रहलाद राव भी शामिल हैं जो महिंद्रा में बिजनेस प्लानिंग के हेड थे.
क्या कहा महिंद्रा ने
इस बारे में M&M के सीएचआरओ, ऑटोमोटिव ऐंड फार्म सेक्टर राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया, 'कंपनी के भीतर बदलावपरक और भविष्य के लिए तैयार रहने लायक काम चल रहा है. हमने ज्यादा दक्षता के लिए संगठन में सरलता लाने के कई पहल किए हैं. ये पहल काफी सहयोगी और दोस्ताना माहौल में किया गया है. हमने ऐसे लोगों को ग्रुप में वैकल्पिक पोजिशन भी ऑफर किए थे. लेकिन कुछ मामलों में लोगों को निकालने का कठिन निर्णय लेना पड़ा.'