scorecardresearch
 

आनंद महिंद्रा का बैंकिंग सेक्टर पर दांव, RBL बैंक में खरीदी हिस्सेदारी, खबर से M&M के शेयर धड़ाम

गुरुवार को दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 0.66 फीसदी या 440.38 अंक टूटकर 66,266.82 के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 118.40 अंक या 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 19,659.90 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खरीदा है आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खरीदा है आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी

भारतीय अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की कंपनी ने बैंकिंग सेक्टर में बड़ा दांव लगाया है. इसके तहत कंपनी ने आरबीएल बैंक (RBL Bank) में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही ग्रुप की ओर से इस सेक्टर में दायरा बढ़ाने का मन भी बनाया गया है. लेकिन इसका विपरीत असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा और M&M Share धराशायी हो गए. 

Advertisement

6.23% टूट गए महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. दिनभर के कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 0.66 फीसदी या 440.38 अंक टूटकर 66,266.82 के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 118.40 अंक या 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 19,659.90 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर (Mahindra & Mahindra Share) 6.23 फीसदी फिसलकर 1448.60 रुपये के लेवल पर बंद हुए.   

RBL Bank में खरीदी है इतनी हिस्सेदारी 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद महिंद्रा के नेतृत्व वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि उसने आरबीएल बैंक में 3.53 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. ये सौदा 417 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की इच्छा भी जाहिर की गई. M&M के मुताबिक, वह बैंकिंग सेक्टर में और ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने पर विचार कर सकता है. हालांकि, किसी भी परिस्थिति में यह 9.9 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी. 

Advertisement

हाई पर पहुंचकर टूटा बैंक स्टॉक
इस खबर के बाद न केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली, बल्कि आरबीएल बैंक के स्टॉक्स भी बुरी तरह टूट गए. गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर RBL Bank Stock 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 233.90 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए. कारोबार की शुरुआत में कंपनी के स्टॉक 240 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे और दिनभर के उतार-चढ़ाव के दौरान ये 251.40 रुपये के हाई तक और 230.55 रुपये के लो लेवल तक गए. मतलब अपने 52 वीक का हाई लेवल छूने के बाद इसमें फिर से गिरावट देखने को मिली. 

एक्सपर्ट्स ने बताई गिरावट की वजह
फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी मैक्वेरी (Macquarie) के एनालिस्ट का कहना है कि आरबीएल बैंक में इन्वेस्टमेंट और इसे आगे बढ़ाने के इरादे से कंपनी कंपनी के पूंजी आवंटन को लेकर निकट अवधि में अनिश्चितता पैदा हो सकती है. मेहता इक्विटीज (Mehta Equities) के शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने भी इसी वजह को उजागर किया. 

मेहता के मुताबिक, RBL Bank में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर Mahindra & Mahindra का इरादा अभी तक स्पष्ट नहीं है, क्या यह केवल एक इन्वेस्टमेंट बुक के तौर पर रहेगा या फिर कंपनी आगे चलकर आरबीएल बैंक पर नियंत्रण लेने के लिए हिस्सेदारी खरीद का विस्तार करेगा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Advertisement
Advertisement