मामाअर्थ (Mamaearth) आज ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर में एक बड़ा नाम है. बेबी स्किन केयर से कंपनी की शुरुआत हुई और आज कई सेगमेंट में ये अपने प्रोडक्ट बनाती है, जिनकी भारी डिमांड है. इसके चलते कंपनी का कारोबार और रेवेन्यू भी लगातार बढ़ रहा है, अब ये कंपनी लोगों को कमाई भी कराने जा रही है. दरअसल, मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहा है.
365 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे जारी
Mamaearth कंपनी का आईपीओ महीने के आखिरी दिन 31 अक्टूबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहा है और इसमें निवेशक 2 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इस IPO के तहत 365 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे. इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,12,48,162 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा बेचे जाएंगे. हालांकि, इस आईपीओ के इश्यू साइज के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है.
ब्यूटी एंड पर्सनल केयर प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनी मामाअर्थ के आईपीओ के तहत प्राइस बैंड के बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. ये इश्यू 2 नवंबर को क्लोज होगा और शेयर अलॉटमेंट के लिए 7 नवंबर की तारीख तय की गई है. इन्वेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाने की संभावित तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई है. वहीं कंपनी के शेयरों की स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्टिंग 10 नवंबर 2023 को हो सकती है.
कहां होगा जुटाई गई रकम का इस्तेमाल?
Mamaearth IPO के जरिए जुटाई गई रकम के एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी के विज्ञापन सेक्शन के लिए किया जाएगा, तो नहीं एक हिस्सा एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स पर होगा. बाकी बची रकम को उपयोग दूसरे कॉरपोरेट खर्चों के लिए करने का प्लान बनाया गया है. Honasa Consumer ने दिसंबर 2022 में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था और इस साल अगस्त में इसे आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिली थी.
2016 में छोटे स्तर पर हुई थी शुरुआत
मामाअर्थ की शुरुआत साल 2016 में कपल वरुण अलघ और गजल अलघ ने की थी. एक आइडिया के साथ बहुत ही छोटे स्तर पर शुरुआत होने के बाद महज छह साल में ही ये कंपनी साल 2022 में एक यूनिकॉर्न बन गई. कंपनी को-फाउंडर वरुण अलघ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, शुरुआती दौर में मुंबई में सिर्फ 25 बेबी किट का ऑर्डर मिलने से ही हम उत्साहित हो गए थे और देश के 500 से ज्यादा शहरों में इसे प्रोडक्ट पहुंच रहे हैं और कंपनी का सालाना रेवेन्यू सालाना करीब 1,000 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
एंकर निवेशकों के लिए कब खुलेगा IPO?
आम निवेशकों के लिए 31 अक्टूबर 2023 को ओपन होने से पहले मामाअर्थ का आईपीओ एक दिन पहले यानी 30 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए ओपन होगा. कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और इसके प्रोडक्ट्स की डिमांड में जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है. जब कंपनी ने यूनिकॉर्न का तमगा हासिल किया था, तो मामाअर्थ की ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट में हिस्सेदारी साल 2022 में लगभग 29 फीसदी पर थी. बात करें 37.41 फीसदी प्रमोटर हिस्सेदारी वाली इस कंपनी के प्रॉफिट के बारे में तो चालू वित्त वर्ष में की जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.96 करोड़ रुपये रहा.