scorecardresearch
 

कंडोम बनाने वाली कंपनी का जल्द आने वाला है IPO, निवेश के लिए रहें तैयार

साल 1991 में स्थापित हुई मैनकाइंड फार्मा भारत की एक प्रमुख दवा कंपनी में से एक है. मैनकाइंड फार्मा अपने लोकप्रिय होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज के लिए भी जानी जाती है. उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीओ का आकार लगभग 5,500 करोड़ रुपये हो सकता है. मैनकाइंड घरेलू बाजार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.

Advertisement
X
मैनकाइंड फार्मा लेकर आएगी आईपीओ.
मैनकाइंड फार्मा लेकर आएगी आईपीओ.

मैनफोर्स कंडोम (Manforce) बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि उसने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दाखिल कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीओ का आकार लगभग 5,500 करोड़ रुपये हो सकता है. अगर कंपनी इतनी बड़ी रकम के लिए आईपीओ लेकर आती है, तो ये किसी भी घरेलू दवा कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ साइज होगा.

Advertisement

कौन हैं कंपनी प्रमोटर्स

मैनकाइंड फार्मा अपने लोकप्रिय होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज के लिए भी जानी जाती है. आईपीओ में कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों के चार करोड़ (40,058,844) इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जाएगी. मैनकाइंड फार्मा के प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा, शीतल अरोड़ा, रमेश जुनेजा फैमिली ट्रस्ट, राजीव जुनेजा फैमिली ट्रस्ट और प्रेम शीतल फैमिली ट्रस्ट हैं.

घरेलू बाजार पर फोकस

साल 1991 में स्थापित हुई मैनकाइंड फार्मा भारत की एक प्रमुख दवा कंपनी में से एक है. कंपनी तेजी से हेल्थ प्रोडक्ट्स में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के कई कैटेगरी को डेवलप करने और उसकी मार्केटिंग में जुटी है. मैनकाइंड घरेलू बाजार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में  जेनेरिक दवाइयों के अलावा प्रेगा-न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट, मैनफोर्स कंडोम और गैस-ओ-फास्ट आयुर्वेदिक एंटासिड जैसी दवाइयां शामिल हैं.

Advertisement

कंपनी का मुनाफा

मैनकाइंड फार्मा ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 1,084.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.  एक साल पहले यह आंकड़ा 958.23 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी ओर वित्त वर्ष 2021 में शुद्ध बिक्री 13.16 प्रतिशत बढ़कर 5,529.60 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में शामिल किया है.

क्रिटिकल केयर में रखा है कदम

इस साल जनवरी में कंपनी ने क्रिटिकल केयर में कदम रखा और सेवियर मैनकाइंड को लॉन्च किया, जो जीवन रक्षक इंजेक्शन के लिए एक समर्पित डिवीजन है. डिवीजन में एंटी-इंफेक्टिव से लेकर स्ट्रोक और ट्रॉमा मैनेजमेंट तक के प्रोडक्ट हैं. फरवरी में मैनकाइंड फार्मा ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के साथ अपने दो ब्रांड  कॉम्बीहेल और डैफी का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया था. Combihale का इस्तेमाल अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के इलाज के लिए किया जाता है.


 

Advertisement
Advertisement