मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) की स्टॉक मार्केट (Stock Market) में जोरदार एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. मैनकाइंड फार्मा का 1,080 रुपये का इश्यू 1300 रुपये पर लिस्ट हुआ है. फार्मास्युटिकल कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी समान दर पर अपने पहले ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत की है. यानी जिन लोगों ने मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ पर दांव लगाया था, उन्हें पहले दिन ही प्रति शेयर 220 रुपये का मुनाफा हुआ है.
जोरदार नजर आ रहा था GMP
लिस्टिंग से पहले मैनकाइंड फार्मा के शेयर ग्रे मार्केट में 140-150 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर नजर आ रहे थे. भारत की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. इसके इश्यू को कुल मिलाकर 15.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यह इश्यू 25-27 अप्रैल के बीच 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ निवेश के लिए ओपन हुआ था.
शेयरों में जोरदार तेजी
लिस्टिंग के बाद मैनकाइंड फॉर्मा के शेयर तेजी ऊपर की तरफ भागे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सुबह इसके शेयर 11:05 बजे 28.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,390.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 55,830 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
मिली थी मजबूत प्रतिक्रिया
मैनकाइंड फॉर्मा के इश्यू को इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के नेतृत्व में मजबूत प्रतिक्रिया मिली. लेकिन रिटेल सेगमेंट पूरी तरह से भर नहीं पाया था. मैनकाइंड फार्मा का इश्यू आखिरी दिन शाम तक कुल 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा QIB का हिस्सा 49.16 गुना और NII का हिस्सा 3.80 गुना भरा था, जबकि सबसे कम रिटेल सेगमेंट सिर्फ 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ये पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. इसके एक लॉट में कंपनी के 13 शेयर शामिल थे.
शेयरों के आंवटन के बाद तेजी
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट में इक्विटी रिसर्च के एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा ने कहा कि QIB की मजबूत प्रतिक्रिया के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव होगी. लेकिन प्रमुख रूप से ये मार्केट के सेंटिमेंट पर निर्भर था. शेयरों के आवंटन के बाद इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में जोरदार तेजी देखी गई थी. मैनकाइंड घरेलू बाजार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में जेनेरिक दवाइयों के अलावा प्रेगा-न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट, मैनफोर्स कंडोम और गैस-ओ-फास्ट आयुर्वेदिक एंटासिड जैसी दवाइयां शामिल हैं.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)