कंडोम और अन्य दवाइयां बनाने वाली देश की दिग्गज फार्मा कंपनी मैनकाइंड के शेयरों (Mankind Pharma Share) की दो दिन पहले ही शेयर मार्केट (Share Market) में शानदार लिस्टिंग हुई थी. एक ओर जहां लिस्टिंग डे पर इसके शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागे थे, तो वहीं अब इनमें तेज गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के स्टॉक में जहां बुधवार को बुरी तरह लुढ़के थे, तो वहीं गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 5.50 फीसदी तक टूट गए. लिस्ट होने के अगले दिन से ही शुरू हुई गिरावट दरअसल, एक खबर के सामने आने के बाद दिखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनकाइंड फार्मा के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
1306 रुपये तक टूट गया था शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी टीम ने मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली ऑफिस तलाशी अभियान चलाया है. मैनकाइंड फार्मा के शेयर के ताजा हालात की बात करें, तो बता दें इसमें बुधवार को बड़ी गिरावट आई थी, जबकि गुरुवार 11 मई को शेयर बाजार की शुरुआत होने के साथ ही ये लाल निशान पर पहुंच गया. सुबह 10.10 मिनट पर ये 5.50 फीसदी टूटकर 1306.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, इस गिरावट के बाद इसमें सुधार भी देखने को मिला और खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे तक ये 1360 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. आईटी रेड की खबर से धराशायी हुए कंपनी के शेयरों से लिस्टिंग डे पर खुश हुए निवेशकों के चेहरों पर मायूसी छा गई है.
20% प्रीमियम के साथ हुआ था लिस्ट
Mankind Pharma की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग मंगलवार 9 मई 2023 को हुई थी. कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे. पहले दिन अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराते हुए इस शेयर का भाव 1,431 रुपये पर पहुंच गया था. शेयरों की कीमत में आए उछाल के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर करीब 57,000 करोड़ रुपये हो गया था. हालांकि, बुधवार और गुरुवार को आई गिरावट के बाद अब कंपनी का MCap घटकर 54,039 करोड़ रुपये पर रह गया है.
लिस्टिंग डे पर लगा था अपर सर्किट
मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कारोबार खत्म होने पर कंपनी के स्टॉक 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ क्लोज हुए थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के शेयर 9 मई 2023 को 1,430 रुपये के भाव पर बंद हुए था. इस तरह से देखा जाए तो 1,080 रुपये के इश्यू प्राइस पर 32.41 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग डे पर दिया था. लिस्ट होने के बाद पूरे दिन कंडोम बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने तेजी के साथ कारोबार किया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 1,424.05 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था.
IPO हुआ था 15 गुना सब्सक्राइव्ड
यहां बता दें कि मैनकाइंड फॉर्मा के इश्यू को इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के नेतृत्व में मजबूत प्रतिक्रिया मिली. लेकिन रिटेल सेगमेंट पूरी तरह से भर नहीं पाया था. मैनकाइंड फार्मा का इश्यू आखिरी दिन शाम तक कुल 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा QIB का हिस्सा 49.16 गुना और NII का हिस्सा 3.80 गुना भरा था, जबकि सबसे कम रिटेल सेगमेंट सिर्फ 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ये पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. इसके एक लॉट में कंपनी के 13 शेयर शामिल थे.