डिजिटल मैपिंग कंपनी MapmyIndia (CE Info Systems) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) निवेश के लिए आज 9 दिसंबर यानी गुरुवार को खुला है. इसमें निवेश सोमवार 13 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा करीब 1,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
इसमें पूरी तरह से कंपनी ऑफर फॉर सेल कर रही है, जिसके तहत Qualcomm Asia Pacific सहित कई पुराने शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे. यानी इस आईपीओ से कंपनी को कोई रकम हासिल नहीं होगी.
कितना है प्राइस बैंड
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी अपने आईपीओ में मौजूदा प्रवर्तकों और शेयरधारकों के 10,063,945 शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) करेगी. यह एक टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट एवं प्लेटफॉर्म कंपनी है. इसके पास करीब 2,000 एंटरप्राइज कस्टमर हैं.
ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम
ग्रे मार्केट में MapmyIndia के शेयर 795 रुपये तक के प्रीमियम (GMP) पर बिक रहे हैं. कंपनी अपने शेयरों को 21 दिसंबर को लिस्ट करा सकती है.
मैप माय इंडिया ने अपने (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड एक सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1,033 रुपये प्रति शेयर पर 30.19 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है. यह लेन-देन करीब 312 करोड़ रुपये का है.
फिडेलिटी, नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, एबरडीन और एचएसबीसी ने एंकर निवेशक के रूप में कंपनी के शेयर हासिल किए हैं. राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली जूते की मशहूर कंपनी Metro Brands का आईपीओ निवेश के लिए 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को खुलेगा.