scorecardresearch
 

बांग्‍लादेश में बवाल से गिर गए इन भारतीय कंपनियों के शेयर, फैला है वहां भी बड़ा कारोबार!

पिडिलाइट के शेयरों में भी गिरावट आई है. इसके अलावा, गोदरेज और सन फार्मा के शेयरों में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है. एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि भारतीय शेयर बाजार में अगर गिरावट हावी रहती है तो ये शेयर और गिर सकते हैं.

Advertisement
X
Bangladesh Crisis
Bangladesh Crisis

बांग्‍लादेश में संकट (Bangladesh crisis) का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. व्यापार प्रभावित होने से कुछ कंपनियों के शेयर भी तेजी से गिरे हैं. इन कंपनियों पर आगे भी गिरावट की आशंका बनी हुई है. इसमें से बड़ी गिरावट Marico के शेयरों में हुई है, जो सप्‍ताह के दूसरी कारोबारी दिन 6.27% टूटकर 630 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच दिन में इस शेयर ने 7.69% का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक महीने में इसने माइनस 1.76% का रिटर्न पेश किया है. 

Advertisement

मैरिको के अलावा, एफएमसीजी कंपनी डाबर भी बांग्‍लादेश में बड़ा निवेश है, जिसके शेयर मंगलवार को 0.87 प्रतिशत टूटकर 628.50 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर ने एक महीने में 0.81 प्रतिशत का ही रिटर्न दिया है. Asian पेंट के शेयर मामूली गिरावट के साथ 3,090.25 रुपये पर थे. एक महीने में इसने सिर्फ 6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.  

Pidilite के शेयरों में भी गिरावट आई है. इसके अलावा, गोदरेज और सन फार्मा के शेयरों में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है. एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि भारतीय शेयर बाजार में अगर गिरावट हावी रहता है तो फिर ये शेयर और गिर सकते हैं. 

इन कंपनियों का बांग्‍लादेश में बिजनेस 
VIP लगेज निर्माता कंपनी का बांग्‍लादेश में 8 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है और इसकी लगभग 30 से 35% क्षमता यहां से आती है. ऐसे में इस क्षमता में भारी गिरावट आ सकती है, जिसका असर कंपनी के मुनाफे पर हो सकता है. मैरिको इंटरनेशनल मार्केट का एक प्रमुख कंपोनेंट है, जो कुल रेवेन्यू का एक चौथाई से अधिक हिस्सा है. मैरिको के अंतर्राष्ट्रीय रेवेन्यू का लगभग 44% बांग्लादेश से आता है. 

Advertisement

एफएमसीजी में भी भारतीय कंपनियों का कारोबार 
डाबर, जीसीपीएल और ब्रिटानिया एक बडी एफएमसीजी कंपनी है. यहां से कंपनी का 5 प्रतिशत से ज्‍यादा का रेवेन्‍यू आता है. ऐसे में इन कंपनियों के रेवेन्‍यू पर भी असर हो सकता है. जुबिलेंट फूडवर्क्स डोमिनोज ऑपरेटर के बांग्लादेश में 28 स्टोर हैं, जो इसकी कंसॉलिडेटेड सेल का लगभग 1% है. 

गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार 
शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार रिकवरी मोड में था, लेकिन बाजार बंद होने तक गिरावट हावी हो गई. Sensex 166.33 अंक टूटकर 78,593 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 63 अंक गिरकर 23,992 लेवल पर बंद हुआ. वहीं दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 1100 अंक चढ़कर 79700 के ऊपर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी में 300 अंकों की तेजी आई थी. 

(नोट: शेयर बाजार मे ंनिवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Live TV

Advertisement
Advertisement