scorecardresearch
 

जामनगर में मुलाकात... फिर बन गई बात, जुकरबर्ग Reliance कैंपस में खोलेंगे Meta का डाटा सेंटर!

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग इवेंट का आयोजन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में किया गया था और इसमें शामिल होने के लिए मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे.

Advertisement
X
अंबानी फैमिली के जामनगर इवेंट के दौरान मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी
अंबानी फैमिली के जामनगर इवेंट के दौरान मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी

बीते दिनों गुजरात का जामनगर (Jamnagar) दुनिया भर में सुर्खियों में रहा था. एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां जुटी थीं. इनमें बिल गेट्स (Bill Gates) से लेकर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) तक पहुंचे थे. यहां हुई मुलाकात के बाद अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) भारत में अपना पहला डाटा सेंटर चेन्नई के रिलायंस कैंपस में खोल सकती है. 

Advertisement

10 एकड़ में फैला है रिलायंस कैम्पस
बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (Whatsapp) की मूल कंपनी मार्क जुकरबर्ग की मेटा भारत में अपना पहला डाटा सेंटर तमिलनाडु के चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज कैम्पस में स्थापित कर सकता है. दोनों कंपनियों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है और ये कदम मेटा के लिए भारतीय बाजार के महत्व को उजागर करता है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चेन्नई में डाटा सेंटर स्थापित करने का फैसला हाल ही में एक कार्यक्रम में हुई चर्चा के बाद लिया गया है.

Reliance का चेन्नई कैम्पस ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजिटल रियल्टी का एक ज्वाइंट परिसर है, जो कि 10 एकड़ में फैला है और इसे 100-मेगावाट आईटी लोड क्षमता का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Advertisement

जामनगर में पहुंचे थे मार्क जुकरबर्ग
गौरतलब है कि Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग इवेंट का आयोजन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में किया गया था और इसमें शामिल होने के लिए मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. यहां जुकरबर्ग पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे हुए नजर आए थे और उन्होनें इस प्रवास के दौरान अंबानी के वनतारा (Vantara) भी घूमा था.

डाटा सेंटर पर इतना निवेश कर सकती है मेटा!
हालांकि, मेटा के निवेश को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है, मार्च महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी एक छोटा डाटा सेंटर स्थापित करने का मूल्यांकन कर रही है, जो कि 10-20 मेगावाट का हो सकता है. इसमें अनुमान जाहिर करते हुए बताया गया था कि Meta भारत में इतनी कैपेसिटी वाला अपना पहला डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए करीब 500 से 1,200 करोड़ रुपये के बीच निवेश कर सकती है. 

भारत में मेटा का यूजर बेस उसके अमेरिकी उपयोगकर्ता आधार से काफी अधिक है और कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही आय कॉल के दौरान भारत से विज्ञापन राजस्व में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की है. गौरतलब है कि फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) लिस्ट में शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 175 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement