scorecardresearch
 

SBI का धमाल... हफ्ते भर में किया ऐसा कमाल, शेयर होल्डर्स ने छाप डाले ₹45000 करोड़!

SBI Share ने बीते सप्ताह तूफानी रफ्तार से भागते हुए 816.90 रुपये के नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. शेयर में तेजी के चलते SBI Market Cap भी बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये हो गई.

Advertisement
X
एसबीआई के शेयर ने बीते सप्ताह छुआ नया ऑल टाइम हाई
एसबीआई के शेयर ने बीते सप्ताह छुआ नया ऑल टाइम हाई

बीता सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) के लिए खासा अच्छा साबित हुआ है, सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जबरदस्त 1.30 लाख करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. इस अवधि में सबसे ज्यादा फायदे में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के निवेशकों को हुआ. हफ्तेभर के कारोबार में ही शेयर होल्डर्स को ताबड़तोड़ 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स को घाटा उठाना पड़ा है. 

Advertisement

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Sensex Top-10 Firms) की जिन सात कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ है, उनमें SBI, ICICI Bank, Bharti Airtel, ITC, LIC और Infosys शामिल है. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की Reliance, टाटा ग्रुप की TCS समेत  HDFC Bank और HUL का मार्केट कैप घटा है. 

SBI के शेयर ने छुआ नया हाई

बीते सप्ताह BSE Sensex 641.83 अंक या 0.87 फीसदी चढ़ा था. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक के शेयर (SBI Share) तूफानी रफ्तार से भागे और नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. एसबीआई स्टॉक ने 816.90 रुपये का हाई लेवल छू लिया था. शेयर में आई तेजी के चलते बैंक की मार्केट वैल्यू (SBI Market Cap) में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला और ये बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये हो गई. इस हिसाब से हफ्तेभर के कारोबारी दिनों में एसबीआई के निवेशकों ने 45,158.54 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. 

Advertisement

इस बैंक के निवेशकों की भी मौज

स्टेट बैंक के साथ ही प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटल (ICICI Bank MCap) भी 28,726.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,77,750.22 करोड़ रुपये हो गया. पिछले हफ्ते कमाई कराने के मामले में ये दूसरे नंबर पर रहा. इसके अलावा अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश करने वाली कंपनियों में टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल भी शामिल रही और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Bharti Airtel MCap) 20,747.99 करोड़ रुपये की उछाल के साथ बढ़कर 7,51,406.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

ITC से लेकर Infosys तक ने कराया फायदा

हफ्तेभर में जिन अन्य कंपनियों ने अपने निवेशकों को फायदा कराया, उनमें शामिल आईटीसी का मार्केट कैप (ITC Market Cap) 18,914.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,265.32 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा देश के सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की मार्केट वैल्यू में 9,487.5 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया और ये बढ़कर 6,24,941.40 करोड़ रुपये हो गया. टेक दिग्गज इंफोसिस (Infosys) भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिसका मार्केट कैप 7,699.86 करोड़ रुपये बढ़कर 5,93,636.31 करोड़ रुपये हो गया.

Reliance-TCS का बुरा हाल

पिछले सप्ताह Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance) के निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है. Reliance Market Cap 26,115.56 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ घटकर 19,64,079.96 करोड़ रुपये रह गया. इसके बाद एचडीएफसी बैंक के निवेशकों का घाटा हुआ. HDFC Bank MCap 16,371.34 करोड़ रुपये घटकर 11,46,943.59 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा TCS Market Cap 5,282.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,79,522.50 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL MCap) 2,525.81 करोड़ रुपये गिरकर 5,21,961.70 करोड़ रुपये पर आ गया. 

Advertisement

मुकेश अंबानी की कंपनी नंबर-1

मार्केट वैल्यू में गिरावट के बावजूद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज रही. इसके बाद क्रमश: Tata Consultancy Services, HDFC Bank, ICICI Bank, Bharti Airtel, State Bank of India, LIC, Infosys, ITC और Hindustan Unilever का स्थान रहा. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement