scorecardresearch
 

मारुति-सुजकी का बड़ा प्लान, 5.5 अरब डॉलर के निवेश से डबल करेगी प्रोडक्शन

मारुति-सजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाजर में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के प्लान पर काम रही है. कंपनी अपने प्रोडक्शन को डबल करने वाली है और इसके लिए वो बड़ी पूंजी निवेश करने जा रही है.

Advertisement
X
मारुति-सुजुकी इंडिया की बड़ी प्लानिंग.
मारुति-सुजुकी इंडिया की बड़ी प्लानिंग.

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सजुकी (Maruti Suzuki) अपने प्रोडक्शन को डबल करने के प्लान पर काम कर रही है. कंपनी देश में 2030 तक 4 मिलियन वाहनों की उत्पादन क्षमता को डबल करने के लिए 5.5 अरब डॉलर (45,000) का निवेश करेगी. कंपनी अपने प्रोडक्शन को स्थानीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी और निर्यात को बढ़ाने के उद्देश्य से डबल करने वाली है. खबरों की मानें, तो मारुति सुजुकी दो नई फैसिलिटी में 2,50,000 यूनिट की क्षमता वाली 8 असेंबली लाइन चालू करेगी.

Advertisement

शुरू हो चुका है पहली यूनिट का निर्माण

उद्योग के एक कार्यकारी अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि यूनिट को चालू होने और लागत में बढ़ोतरी की समयसीमा के आधार पर खर्च बढ़ सकता है. हरियाणा के खरखौदा में पहली यूनिट का निर्माण शुरू हो गया है. मारुति सुजुकी की वर्तमान में गुजरात के महेसाणा और गुरुग्राम के मानेसर में कुल दो मिलियन यूनिट की स्थापित क्षमता है.

10 लाख एक्सपोर्ट

MSI के चेयरमैन आरसी भार्गव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी को खरखौदा प्लांट में एक मिलियन यूनिट तक की क्षमता जोड़ने की मंजूरी मिली है. भार्गव ने आगे कहा कि कंपनी को नई साइट पर दस लाख यूनिट के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली है. कुल 40 लाख यूनिट के प्रोडक्शन प्लान में से 10 लाख एक्सपोर्ट और जरूरी डिवाइसेज मैन्यूफेक्चरिंग (ओईएम) की बिक्री से होंगे.

Advertisement

मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर

बाकी की कैपिसिटी का इस्तेमाल कंपनी अपनी हिस्सेदारी को भारतीय मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में करेगी. इससे मारुति सुजुकी 2022-23 में 41 प्रतिशत से 50 प्रतिशत बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने में सक्षम होगी. आरसी भार्गव ने कहा कि हमारा इरादा अपने 50 फीसदी पुरानी मार्केट हिस्सेदारी को वापस लाना है. कंपनी एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कई व्हीक्ल के लॉन्च की भी योजना बना रही है. मारुति सुजुकी FY23 में लगातार दूसरे वर्ष भारत से सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल (PVs) निर्यात करने वाली कंपनी थी.

मारुती-सुजुकी के शेयर

शुक्रवार को मारुती सुजुकी के शेयर स्टॉक एक्सेचेंज पर दोपहर के वक्त लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इस ऑटो कंपनी के शेयर 0.079 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,253.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मारुती के शेयर अपने पिछले बंद 9260.90 के मुकाबले 9,260.95 पर ओपन हुए और 9,329.80 रुपये तक पहुंचे. लेकिन इसके बाद गिरकर ये 9,232.65 पर आ गए.
 

 

Advertisement
Advertisement