scorecardresearch
 

Matchbox History: 5 पैसे की माचिस... अब 2 रुपये में, जानिए भारत में कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत

भारत में माचिस के निर्माण की शुरुआत साल 1895 से हुई थी. इसकी पहली फैक्ट्री अहमदाबाद में और फिर कोलकाता में खुली थी. भारत में सबसे पहले स्वीडन की एक मैच मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने माचिस बनाने की कंपनी खोली थी. 

Advertisement
X
Matchbox
Matchbox

यह लाइटर का जमाना है, लेकिन अब भी माचिस (Matchbox) की डिमांड और कारोबार ठीक-ठाक है. फिलहाल माचिस की डिब्बी 2 रुपये की मिलती है और आमतौर पर माचिस के दाम में एक दशक में बढ़ता है. इससे पहले साल 2007 में माचिस के दाम बढ़े थे. तब 50 पैसे वाली डिब्बी की कीमत बढ़कर 1 रुपये की गई थी.

Advertisement

माचिस का दाम बढ़ाने का फैसला शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस द्वारा लिया जाता है. अब भी अधिकतर ग्रामीण इलाकों में आग जलाने के लिए लोग माचिस का इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते माचिस से जुड़ीं 7 रोचक बातें. 

1. भारत में साल 1950 में माचिस की एक डिब्बी की कीमत महज 5 पैसे थी. जो 1994 में बढ़कर 50 पैसे की हो गई. उसके बाद 2007 में कीमत 50 पैसे से बढ़कर 1 रुपये की गई थी. 

2. माचिस के प्रत्येक बॉक्स में 50 तीलियां होती हैं. 600 माचिस डिब्बे का एक बंडल होता है. माचिस बनाने में 14 कच्चे माल की जरूरत होती है. जिसमें लाल फास्फोरस, मोम, कागज, स्प्लिंट्स, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है. इसके अलावा माचिस की डिब्बी दो तरह के बोर्ड से बनते हैं. बाहरी बॉक्स बोर्ड और भीतरी बॉक्स बोर्ड. 

Advertisement

3. भारत में सबसे बड़ा माचिस उद्योग तमिलनाडु में है. मुख्यतौर पर तमिलानाडु के शिवकाशी, विरुधुनगर, गुडियाथम और तिरुनेलवेली मैन्युफैक्चरिंग सेंटर हैं. भारत में फिलहाल माचिस की कई कंपनिया हैं, अधिकतर फैक्टरीज में अब भी हाथों से काम होता है. जबकि कुछ फैक्ट्रियों में मशीनों की मदद से माचिस का निर्माण होता है. 

4. तमिलनाडु में इस उद्योग में लगभग चार लाख लोग काम करते हैं और इन कर्मचारियों में 90 फीसदी से अधिक महिलाएं हैं. माचिस की कीमत बढ़ने से कर्मचारियों की आय में बढ़ोतरी होती है. माचिस बनाने वालों को बॉक्स बनाने की उनकी क्षमता के आधार पर भुगतान किया जाता है.

5. भारत में माचिस के निर्माण की शुरुआत साल 1895 से हुई थी. इसकी पहली फैक्ट्री अहमदाबाद में और फिर कोलकाता में खुली थी. भारत में सबसे पहले स्वीडन की एक मैच मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने माचिस बनाने की कंपनी खोली थी. 

6. दुनिया में सबसे पहले ब्रिटेन में 31 दिसंबर 1827 को माचिस का आविष्कार हुआ था. आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक जॉन वॉकर ने एक ऐसी माचिस की तीली बनाई थी, जिसे किसी भी खुरदरी जगह पर रगड़ने से जल जाती थी.

7. माचिस की तीली पर फॉस्फोरस का मसाला लगाया जाता है. फॉस्फोरस अत्यंत ही ज्वलनशील रासायनिक तत्व है. तमिलनाडु में सबसे पहले माचिस की फैक्ट्री 1922 में शिवकाशी शहर में लगाया गया था. पहले सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे गंध की समस्या का तो समाधान हो गया था. लेकिन जलते वक्त निकले वाला धुआं भी काफी विषैला होता था. इससे बाद में सफेद फॉस्फोरस के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement