scorecardresearch
 

Reliance के निवेशक हुए मालामाल, एक हफ्ते में इतने करोड़ का फायदा

शीर्ष 10 फर्मों (Top-10 Firms) की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे मूल्यवान कंपनी रही. कंपनी के निवेशकों की संपत्ति में बीते सप्ताह 68,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की इजाफा हुआ. BSE की एक मात्र कंपनी एलआईसी का मार्केट कैप (LIC MCap) 12,396.99 करोड़ रुपये कम होकर 4,35,760.72 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisement
X
Reliance के निवेशक हुए मालामाल
Reliance के निवेशक हुए मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलायंस के निवेशकों को 68,565 करोड़ का लाभ
  • TCS का MCap 64,929.87 करोड़ रुपये उछला

शेयरों (Stocks) में तेजी के चलते बीते सप्ताह Top-10 Firms में से नौ फायदे में रहीं. इन कंपनियों के कुल मार्केट कैप (Market Cap) में 2.98 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. लाभ में रही कंपनियों में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा समूह की टीसीएस (TCS) सबसे आगे रहीं. 

Advertisement

सेंसेक्स 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को छोड़कर, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक सहित शीर्ष नौ कंपनियों ने अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में कुल 2,98,523.01 करोड़ रुपये जोड़े. पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) 2,311.45 अंक या 4.29 फीसदी की बढ़त में रहा था. 

रिलायंस को हुआ जोरदार मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) कारोबारी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़कर 16,93,245.73 करोड़ रुपये हो गया. आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस के निवेशकों (Reliance Investors) की संपत्ति में करीब 68,564.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा देश की सबसे बड़े टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का MCap 64,929.87 करोड़ रुपये बढ़कर 11,60,285.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  

Advertisement

इन फर्मों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
रिलायंस और टीसीएस के अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 34,028.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,526.81 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस (Infosys) के एमकैप 31,893.77 करोड़ रुपये की तेजी आई और यह 6,33,793.91 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 30,968.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,457.30 करोड़ रुपये हो गया.

बजाज फाइनेंस का एमकैप उछला 
फायदे में रहीं अन्य कंपनियों को देखें तो बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैपिटल 20,636.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,78,774.69 करोड़ रुपये, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 16,811.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,362.58 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार वैल्यू 16,110.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,770.09 करोड़ रुपये हो गई. वहीं एचडीएफसी का एमकैप 14,579.24 करोड़ रुपये वृद्धि के साथ 4,16,701.23 करोड़ रुपये हो गया.

LIC को 12000 करोड़ का घाटा
बीते सप्ताह घाटे में रही BSE की एक मात्र कंपनी एलआईसी का मार्केट कैप (LIC MCap) 12,396.99 करोड़ रुपये कम होकर 4,35,760.72 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस फायदे में रहीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement