India's Most Valued Startup: सफलता की सबकी अपनी-अपनी परिभाषाएं हो सकती हैं. भारत की सबसे अधिक वैल्यू वाली स्टार्टअप (Most Valued Startup) कंपनी Byju's के फाउंडर बायजु रवीन्द्रन (Byju Raveendran) का मानना है कि सफलता का पूरा मतलब सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव इम्पैक्ट डालने से है. आपको जो काम पसंद है, आप उसे ही सफल बिजनेस बना सकते हैं. रवीन्द्रन ने अपने इस फलसफे को साबित भी किया है. उन्होंने भी जैक मा (Jack Ma) की तरह टीचर के रूप में करियर की शुरुआत की और आज उनकी कंपनी की वैल्यू 1,58,544 हजार करोड़ रुपये हो गई है.
जैक मा और रवीन्द्रन में ये समानताएं
चार-पांच साल पहले रवीन्द्रन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह संयोग से इंजीनियर बने लेकिन टीचर अपनी पसंद से बने, जिसने उन्हें उद्यमी बना दिया. रवीन्द्रन की यह बात चीन के मशहूर बिजनेसमैन जैक मा से मेल खाती है. जैक मा भी एक समय टीचर थे और स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाते थे. बाद में उन्होंने इंटरनेट के महत्व को समझा और इसका फायदा उठाया. इंटरनेट बेस्ड ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने उन्हें एक समय एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति (Asia's Richest Person) बना दिया था.
पैशन को पहले प्रोफेशन फिर बना दिया बिजनेस
रवीन्द्रन ने भी बच्चों को पढ़ाने से करियर की शुरुआत की और इंटरनेट बेस्ड बिजनेस से ही उनकी भी पहचान बनी. इनके मामले में खास बात यह है कि बिजनेस भी पढ़ाने पर ही बेस्ड है. रवीन्द्रन की एडुटेक (Edteck) कंपनी Byju's आज जाना-पहचाना ब्रांड है, जो ऑनलाइन स्टडी के सॉल्यूशंस देती है. Byju's को सबसे अधिक वैल्यूएशन वाला इंडियन स्टार्टअप होने का भी खिताब हासिल है.
एक महीने में तीन बिलियन डॉलर बढ़ी वैल्यू
रवीन्द्रन की स्टार्टअप कंपनी को पिछले महीने सीरिज एफ राउंड की फंडिंग में 363 मिलियन डॉलर (करीब 2,700 करोड़ रुपये) मिले. इस फंडिंग राउंड में Byju's की वैल्यू 21 बिलियन डॉलर (करीब 158 हजार करोड़ रुपये) आंकी गई. इससे पहले Byju's की वैल्यू अक्टूबर में 18 बिलियन डॉलर आंकी गई थी और कंपनी तभी भारत का सबसे अधिक वैल्यू वाला स्टार्टअप बन गई थी.
ऐप लॉन्चिंग ने लगा दिए पंख
रवीन्द्रन ने अपनी यह कंपनी 2008 में शुरू की थी. बेंगलुरू हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी को 2015 की ऐप लॉन्चिंग के बाद बूम मिला. अभी यह कंपनी पहली क्लास से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई कराती है. इसके अलावा यह कंपनी आईआईटी जेईई (IIT JEE) से लेकर यूपीएससी (UPSC) तक जैसे कंपटीटीव एक्जाम की ऑनलाइन तैयारी भी कराती है. Byju's का दावा है कि उसके पास पांच करोड़ रजिस्टर्ड स्टूडेंट हैं.