scorecardresearch
 

महंगाई पर संसद में संग्राम से पहले अमित शाह ने संभाला मोर्चा, बैठक में बनी ये रणनीति!

विपक्ष महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है, तो दूसरी ओर सरकार ने छह महीने के आंकड़े पेश कर दावा किया है कि केंद्र के प्रयासों के चलते खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों (Food Price) में लगातार गिरावट आ रही है.

Advertisement
X
महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष पर पलटवार की तैयारी
महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष पर पलटवार की तैयारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाम तेल की कीमत में आई 9 फीसदी की गिरावट
  • प्याज के दाम छह महीने में 28 फीसदी कम हुए

महंगाई (Inflation) आज देश में सबसे गर्म मुद्दा है. इसे लेकर सड़क से संसद तक हंगामा देखने को मिल रहा है. चालू मानसून सत्र (Monsoon Session) में अगले सप्ताह महंगाई को लेकर चर्चा होने की संभावना है. ऐसे में सरकार ने भी विपक्ष के वार पर पलटवार करने की पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. 

Advertisement

बैठक में पीयूष गोयल भी मौजूद
देश में आवश्यक वस्तुओं पर अधिकार प्राप्‍त मंत्रियों के समूह ( Empowered Gom) की बैठक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक में उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भी मौजूद हैं. इस अहम बैठक में आवश्यक वस्तुओं के दाम और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की जा रही है. 

सरकार ने दिए 6 महीने के आंकड़े
विपक्ष महंगाई को लगातार मुद्दा बना रहा है. लेकिन सरकार का कहना है कि देश में खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं के दामों (Food Price) में कमी आई है. सरकार ने आंकड़े पेश करते हुए दावा किया है कि केंद्र के प्रयासों के चलते खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. सरकार ने खाने के तेल, वनस्पति घी, प्याज, टमाटर और चाय सहित अन्य चीजों के छह माह के आंकड़े पेश किए हैं. 

Advertisement

कीमतें कम कर के प्रयास जारी
सरकार ने कहा है कि मोदी सरकार महंगाई को लेकर गंभीर है और खाद्य पदार्थों की कीमतों को कम करने की लगातार कोशिश कर रही है. इसका असर भी दिखाई दे रहा है. सरकार की ओर से आंकड़े पेश किए हैं, उनके मुताबिक, 25 फरवरी को पाम तेल की प्रति लीटर कीमत 152 रुपये थी, जो 25 जुलाई को 138 रुपये प्रति लीटर रह गई है. इसमें 9 फीसदी की गिरावट आई है. इस अवधि में सरसों के तेल का दाम 5 फीसदी कम होकर 189 रुपये प्रति लीटर से 174 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

प्याज और चाय की कीमतें इतनी घटीं
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, प्याज के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 25 फरवरी 2022 को प्याज 36 रुपये किलो बिक रही थी, जो 25 जुलाई को 26 रुपये किलो पर आ गई.  इसके अलावा चाय की बात करें तो इस अवधि में चाय की कीमत भी कम हुई है. एक फीसदी की गिरावट के साथ इसका दाम 286 रुपये से घटकर 282 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. 

 

Advertisement
Advertisement