नेचुरल गैस की कीमतों में आई तेजी का असर दिखने लगा है. इसके चलते मुंबई में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम में इजाफा हुआ है. देश की आर्थिक राजधानी में महीने भर के भीतर ये दूसरी बढ़ोतरी की गई है. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की है.
गेल के ऐलान के बाद बढ़े दाम
पीटीआई के मुताबिक, सीएनजी के साथ ही मुंबई (Mumbai) में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम भी बढ़ गए हैं. इसकी कीमत में 4 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि गेल (GAIL) ने सिटी गैस कंपनियों को सप्लाई होने वाली नेचुरल गैस की कीमतों में 18 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की है. इसके ऐलान के साथ ही देश के शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं.
अप्रैल के बाद से छठी बढ़ोतरी
सीएनजी और पीएनजी के दाम में इस साल अप्रैल के बाद से यह छठी बढ़ोतरी है. पिछले कई हफ्तों से बढ़ती कीमतों ने आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों को औद्योगिक आपूर्ति में कटौती के लिए मजबूर किया है. इससे पहले एमजीएल ने बीते 12 जुलाई को कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उस समय CNG के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत 3 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई थी.
मुंबई में अब इतनी हो गई कीमत
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बयान में कहा गया कि गैस लागत में वृद्धि होने की वजह से हमने लागत की भरपाई करने का फैसला किया है. इसी क्रम में सीएनजी (CNG) की खुदरा कीमत बढ़ाकर 86 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है. जबकि घरेलू पीएनजी की कीमत 4 रुपये तक बढ़ाकर 52.50 रुपये प्रति यूनिट की गई है.
लखनऊ में भी सीएनजी हुई महंगी
इससे पहले बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ग्रीन गैस लिमिटेड ने CNG की कीमतों में 5.3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी. इस वृद्धि के बाद लखनऊ में सीएनजी का दाम अब 96.10 प्रति किलोग्राम हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल के भीतर जहां दिल्ली में सीएनजी का दाम 74 फीसदी बढ़ा है, तो वहीं मुंबई में इसकी कीमत में 62 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.