scorecardresearch
 

210 रुपये लीटर दूध, चावल 400 में एक किलो... पाकिस्तान की बर्बादी का चिट्ठा, लोगों में कोहराम!

Pakistan Milk Price Rise: पाकिस्तान के कराची शहर में डेयरी फॉर्मर्स एसोसिएशन की मांगों को कमिश्नर ने मंजूरी दी है. दूध की कीमतों में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यहां एक लीटर दूध के दाम 210 रुपये हो गए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के कराची शहर में महंगाई से जनता त्रस्त
पाकिस्तान के कराची शहर में महंगाई से जनता त्रस्त

पाकिस्तान (Pakistan) में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासतौर पर खाने-पीने की चीजों पर बढ़ती महंगाई (Pakistan Inflation) ने लोगों की थाली से रोटी और बच्चों के मुंह से दूध छीन सा लिया है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि इसकी तस्वीर कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान में आटा से लेकर दूध तक के दाम खुद बयां कर रहे हैं. लोग 200 रुपये लीटर से भी महंगा दूध खरीदकर पी रहे हैं, जबकि एक किलो आटा खरीदने के लिए 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.   

Advertisement

210 रुपये हो गई एक लीटर दूध की कीमत

पाकिस्तान में दूध के दाम (Pakistan Milk Price) 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) में महंगाई ने लोगों को बेहाल कर रखा है. यहां डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांगों को हरी झंडी दिखाते हुए कराची कमिश्नर ने दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब इस पाकिस्तानी शहर में एक लीटर दूध के लिए लोगों को 210 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. 

50 रुपये/लीटर और बढ़ सकते हैं दाम

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) से लेकर बिजली-गैस तक की किल्लत से जूझ रही पाकिस्तानी जनता को चोट पर चोट लग रही है और सरकार की तमाम कोशिशें फेल नजर आ रही है. रिपोर्ट की मानें तो दूध के दाम में 50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन ये 10 रुपये प्रति लीटर ही बढ़े हैं. हालांकि, दूध के उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए डेयरी फार्मर्स कराची के अध्यक्ष मुबाशेर कादिर अब्बासी ने भी संकेत दिए हैं कि शहर के लोगों की मुश्किलें आगे भी बढ़ सकती हैं और जल्द ही दूध की कीमत में और 50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

चावल से केला-सेव तक के दाम आसमान पर

कराची में दूध ही नहीं, आटा, दाल चावल से लेकर केला-सेव तक दूर होते जा रहे हैं. देश में एक किलो चावल 200 रुपये से 450 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. तो वहीं 100 रुपये से 340 रुपये किलो, सेव 150 से 400 रुपये किलो तक बेचे जा रहे हैं. पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी का आलम ऐसे समय है, जबकि देश में महंगाई दर (Pakistan Inflation Rate) में कमी आई है. अप्रैल में पाकिस्तान की महंगाई घटकर 17.3 फीसदी हो गई, जो कि बीते दो सालों में सबसे कम है.  

मई 2023 में चरम पर थी महंगाई दर

गौरतलब है कि बीते साल मई 2023 में पाकिस्तान में महंगाई कोहराम मचा रही थी और इसकी दर 38 फीसदी के पार पहुंच गई थी, जो कि एशिया में सबसे ज्यादा था. पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों की कीमतों में बीते एक साल में आए उछाल पर गौर करें, तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में क साल में टमाटर के दाम 188 फीसदी, प्याज 84 फीसदी, मसाले 49 फीसदी, चीनी 37 फीसदी, मीट 22 फीसदी तक महंगा हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement