scorecardresearch
 

मिलेनियल्स खरीद रहे महंगे मकान, कोविड के बाद जबरदस्त बढ़ी डिमांड!

रियल्टी सेक्टर में बाउंस बैक एक ग्लोबल ट्रेंड हैं. अमेरिका, एम्सटर्डम, ब्रिटेन और सिंगापुर जैसे प्रमुख प्रॉपर्टी बाजार में रियल्टी सेक्टर में बूम देखा जा रहा है. सिंगापुर में रेजिडेंशियल की कीमते अपने हाई लेवल पर पहुंच गई हैं.

Advertisement
X
मिलेनियल्स खरीद रहे महंगे मकान
मिलेनियल्स खरीद रहे महंगे मकान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्लोबल ट्रेंड है रियल्टी सेक्टर का बाउंस बैक
  • लोगों ने अलग तरह से किया रिस्पांस
  • 2022 में बना रहेगा ग्रोथ मोमेंटम

कोविड ने आम लोगों के जीने का तरीका बदला है. इसका असर बाजार में रियल्टी सेक्टर पर अलग तरह से देखने को मिला है. कोविड की दूसरी लहर के बाद इस सेक्टर में अच्छा बाउंस बैक देखा गया और ये वैश्विक ट्रेंड के रूप में देखने को मिला है.

Advertisement

बिजनेस टुडे के Brainstorm Budget 2022 कार्यक्रम में एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि 2020 में पहले लॉकडाउन के बाद रेजिडेंशियल सेक्टर में बाउंस बैक देखा गया, लेकिन 2021 में कोविड की दूसरी लहर के बाद इस सेगमेंट में ऐतिहासिक डिमांड देखी गई. इससे सेक्टर ने जबरदस्त तरीके से वापसी की है.

लोगों ने अलग तरह से किया रिस्पांस
पुरी ने कहा कि लोगों ने कोविड के बाद अलग तरह से रिस्पांस किया. वर्क फ्रॉम होम की वजह से घर की जरूरत बढ़ी हो, होम लोन की ब्याज दरें कम हुई हों या अपार्टमेंट्स में ओनर और किरायेदार के लिए होने वाले नियमों का फर्क हो, इन सभी फैक्टर ने मिलकर इस सेक्टर में डिमांड बढ़ाई है.

मिलेनियल्स खरीद रहे महंगे मकान
अनुज पुरी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक नया ट्रेंड ये देखा गया है कि मकानों की मांग युवाओं (मिलेनियल्स) के बीच तेजी से बढ़ी है. उसमें भी सबसे महंगे मकान खरीदने में भी वो आगे हैं. कोविड के बाद सभी बाजारों में रियल्टी एसेट्स के प्राइस बढ़े हैं.

Advertisement

ग्लोबल ट्रेंड है रियल्टी सेक्टर का बाउंस बैक
रियल्टी सेक्टर में इस बाउंस बैक को पुरी एक ग्लोबल ट्रेंड बताते हैं. अमेरिका, एम्सटर्डम, ब्रिटेन और सिंगापुर जैसे प्रमुख प्रॉपर्टी बाजार में रियल्टी सेक्टर में बूम देखा जा रहा है. सिंगापुर में रेजिडेंशियल की कीमते अपने हाई लेवल पर पहुंच गई हैं. उन्हें 2022 में बाजार में इसी तेजी के बरकरार रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement