scorecardresearch
 

मां-बेटे में 11000 करोड़ के विरासत की लड़ाई, इस कंपनी की कमान को लेकर जंग... कौन होगा मालिक?

अब इस कंपनी की कमान को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. दरअसल, दिग्‍गज बिजनेसमैन और GIP कंपनी के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर समीर मोदी ने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया में अपनी मां की कमान को लेकर चिंता जताई है.

Advertisement
X
Modi Family Dispute
Modi Family Dispute

लंदन में स्‍थापित और भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान अपने कारोबार का विस्‍तार करने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड (GPI) अब भारतीय कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज (Modi Enterprises) का हिस्‍सा है, लेकिन इस कंपनी को लेकर मां-बेटे में जंग छिड़ी हुई दिखाई दे रही है. ये कंपनी सिगरेट से लेकर पान मसाला तक का कारोबार करती है, जो एक सिगरेट बेचने वाली बड़े कंपनियों में शामिल है. इस कंपनी के फेमस ब्रांड मार्लबोरो सिगरेट और पान विलास हैं. 

Advertisement

अब इस कंपनी की कमान को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. दरअसल, दिग्‍गज बिजनेसमैन और GIP कंपनी के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर समीर मोदी ने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया में अपनी मां की कमान को लेकर चिंता जताई है. समीर मोदी का दावा है कि उनकी मां बीन मोदी के लीडरशिप में कारोबार खतरे में है. बीना मोदी इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं. समीर मोदी को उम्मीद है कि शेयरधारक 6 सितंबर को होने वाली आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में कंपनी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोटिंग करेंगे. 

शेयरहोल्‍डर्स तय करेंगे मुझे हटाया जाए या नहीं 
बिजनेस टुडे टीवी से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में समीर मोदी ने कहा कि मैं अभी भी इस कंपनी में एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर हूं. मुझे यहां से हटाने की कई बार कोशिश हुई. शेयरधारक तय करेंगे कि मुझे हटाया जाए या नहीं. उन्‍होंने ये भी कहा कि ग्लास लुईस का कहना है कि इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है कि वे मुझे क्यों हटाना चाहते हैं. समीर मोदी ने बताया कि ग्लास लुईस, एक प्रमुख अमेरिकी प्रॉक्सी सलाहकार फर्म है, जिसने शेयर होल्‍डर्स को बीना मोदी की चेयरपर्सन और मैनेजमेंट डायरेक्‍टर के रूप में फिर से नियुक्ति के खिलाफ मतदान करने की सलाह दी थी. 

Advertisement

मेरे योगदान पर क्‍यों उठ रहे सवाल?
समीर मोदी ने कहा कि वह (बीना) 80 साल की हैं, 25 की नहीं. मैं 55 साल का हो रहा हूं और मेरे सामने अभी 25 साल हैं. मैंने ज़्यादा ट्रेनिंग लिया है, अपने पिता के साथ मिलकर काम किया है और ब्रांड बनाने का अनुभव है. 30 साल से ज़्यादा मैंने कंपनी में वैल्‍यूवेशन जोड़ा है - तो अचानक ऐसा कैसे हो गया कि मेरे योगदान पर सवाल उठ रहे हैं?"

11000 करोड़ की संपत्ति का है पूरा विवाद 
साल 2019 में दिग्‍गज बिजनेसमैन केके मोदी की मौत हो गई थी. केके मोदी के दो बेटे और एक बेटी हैं. बड़ा बेटा‎‎ ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी है, जबकि बेटी चारु भरतिया मोदी समूह के एजुकेशन बिजनेस को देखती हैं. छोटे बेटे समीर मोदी रिटेल और‎ कॉस्मेटिक्स से जुड़े कारोबार संभालते हैं.

केके मोदी की मौत के बाद 11000 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर मोदी परिवार के भीतर खींचातानी बढ़ गई. विवाद यहां तक बढ़ गया कि ये मामला कोर्ट में है. अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं आया है. बता दें गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के लगभग 50% शेयर मोदी फैमिली के पास हैं.

Samir Modi

अगर बीना मोदी फिर से बनी डायरेक्‍टर तो? 
बीना इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं और अगर फिर से इन्‍हें मैनेजिंग डायरेक्‍टर के तौर पर चुना जाता है तो 75% शेयरधारकों की अनुमति चाहिए होगी, जो उनकी आयु के कारण उन्हें पूरा करना होगा. यदि उन्हें फिर से नियुक्त किया जाता है, तो उन्हें प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के नेट प्रॉफिट का 5% कमीशन के रूप में मिलेगा. 

Advertisement

कई बार विवाद सुलझाने की कोशिश 
समीर मोदी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कई प्रयास किए हैं. उन्‍होंने कहा कि घंटों तक अपनी मां के घर और ऑफिस के बाहर खड़े होकर उनके विवाद के पीछे के कारणों का जानने की कोशिश की. कहा कि वे इस विवाद को खत्‍म करना चाहते हैं और कारोबार को बनाने पर फोकस करना चाहते हैं ना कि इसे नष्‍ट करना चाहते हैं. 

समीर ने बताया कि उनके दिवंगत पिता केके मोदी ने एक ऐसे भविष्य की कल्पना की थी, जिसमें परिवार विरासत और कारोबार की निरंतरता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेगा. उन्होंने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनकी मां और बहन रसायन कारोबार को संभालें, जबकि वह और उनके भाई गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (GPI) का प्रबंधन करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement