कोरोना काल में केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत हर वर्ग को कर्ज देकर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश हो रही है. इसी के तहत सरकार ने किसानों को भी मदद की कोशिश की है. मोदी सरकार ने किसानों को रियायती दरों पर कर्ज देने की घोषणा की थी और किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए वह कर्ज मुहैया कराया जा रहा है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 17 अगस्त तक मोदी सरकार ने किसानों को 1.22 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए हैं, जिनकी कुल लिमिट 1,02,065 करोड़ रुपये है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने और कृषि क्षेत्र के विकास की गति तेज करने में काफी मदद मिलेगी.
ये पढ़ें—लॉकडाउन से देश भर में किसान थे परेशान, सरकार ने लिए ये बड़े फैसले
बता दें कि सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ के एक हिस्से के रूप में 2 लाख करोड़ रुपये के रियायती कर्ज का प्रावधान या व्यवस्था करने की घोषणा की थी, जिससे मछुआरों और डेयरी किसानों सहित 2.5 करोड़ किसानों के लाभान्वित होने की उम्मीद है.
अप्लाई का तरीका
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा और यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा. आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है, ये जानकारी भी देनी होगी. आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.