scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के CM से 10 गुना ज्यादा अमीर हैं MP के मुख्यमंत्री, जानें दोनों की कितनी है संपत्ति?

भाजपा ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है. Chattisgarh में विष्णुदेव साय को, जबकि मध्यप्रदेश में मोहन यादव को चुना गया है. दोनों ही राज्यों के नए मुख्यमंत्री करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री हैं करोड़पति
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री हैं करोड़पति

पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों (Election 2023) में तीन में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी सीएम कैंडिडेट का सस्पेंस खत्म कर दिया है. दोनों ही राज्यों में आलाकमान ने मुख्यमंत्री घोषित कर दिए हैं. मध्यप्रदेश में जहां राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके डॉक्टर मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) को कमान सौंपी गई है, तो वहीं विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम (Chattisgarh CM Vishnu Dev Sai) चुना गया है. नेटवर्थ की बात करें तो दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री करोड़पति हैं, लेकिन यहां हम बता रहे हैं कि दोनों में सबसे ज्यादा अमीर किस राज्य के सीएम हैं?  

Advertisement

छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय की नेटवर्थ 
रविवार 10 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई और इसके खत्म होते-होते राज्य को नया सीएम विष्णुदेव साय के रूप में मिल गया. संपत्ति की बात करें तो आदिवासी नेता Vishnu Dev Sai द्वारा चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में जो ब्योरा दिया गया है, उसके मुताबिक, 4 बार सांसद, 2 बार विधायक और 2 बार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली विष्णुदेव साय की नेटवर्थ करोड़ों में हैं. सीएम और उनके परिवार के पास कुल 3,80,81,550 रुपये की संपत्ति है, जबकि देनदारी की बात करें तो ये 65,81,921 रुपये है. 

3.5 लाख कैश और 450 ग्राम सोना
छत्तीसगढ़ में नए चुने गए सीएम की कुल नेटवर्थ में से उनके पास 3.5 लाख रुपये का कैश, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश है. Bank Deposit के नाम पर विष्णुदेव साय के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये, एसबीआई अकाउंट में 15,99,418 रुपये और Indian Bank Account में महज 2 हजार रुपये हैं. वहीं पत्नी के राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. सीएम के पास करीब 30 लाख रुपये कीमत का 450 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी, 5 रत्ती की एक डायमंड रिंग है. 

Advertisement

वहीं अचल संपत्ति पर गौर करें तो Vishnu Dev Sai के पास 58,43,700 रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन है. इसके अलावा 27,21,000 कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. उनके नाम से जशपुर में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी वैल्यू 20,00,000 रुपये बताई गई है. इसके अलावा अगर रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास 1,50,00,000 कीमत के दो घर हैं. इसके अलावा उनके नाम पर करीब 66 लाख रुपये के लोन भी चल रहे हैं. 

MP के नए मुख्यमंत्री के पास इतनी दौलत
संपत्ति के मामले में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री चुने गए उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक डॉक्टर मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सीएम से 10 गुना से भी ज्यादा अमीर हैं. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, Mohan Yadav और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ करीब 42 करोड़ रुपये है. जबकि उनके ऊपर देनदारी करीब 9 करोड़ रुपये है. MP के अमीर नेताओं में गिने जाने वाले मोहन यादव के पास 1.41 लाख रुपये कैश, जबकि उनकी पत्नी सीमा यादव के पास 3.38 लाख रुपये की नकदी है. पति-पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा राशि 28,68,044.97 रुपये है. 

करोड़ों की जमीन-जायदाद
पीएचडी की डिग्री रखने वाले डॉक्टर मोहन यादव ने कई जगह निवेश किया हुआ है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ शेयर, डिबेंचर और बॉन्ड्स में 6,42,71,317 रुपये लगाए हैं, जबकि सेविंग अकाउंट्स में भी लाखों की रकम निवेश की गई है. Mohan Yadav के पास 8 लाख रुपये कीमत का करीब 140 ग्राम सोना है, वहीं उनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोने के जेवर और 1.2 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 15.78 लाख रुपये है. अचल संपत्ति की बात करें तो एमपी के नए सीएम और उनकी पत्नी के नाम पर लगभग 15 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि, लगभग 7 करोड़ रुपये कीमत के नॉन एग्रीकल्चर लैंड और 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के घर और फ्लैट हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement