scorecardresearch
 

इस बैंक से पैसे निकालने पर RBI ने लगाया था बैन, अब सामने आया 122 करोड़ का स्‍कैम!

अब इस मामले में एक और अपडेट सामने आया है, जिसमें 122 करोड़ का घोटाला का आरोप लगाया गया है. साथ ही जनरल मैनेजर हितेश मेहता पर FIR भी दर्ज कराई गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
X
न्‍यू इंडिया कॉपोरेटिव बैंक
न्‍यू इंडिया कॉपोरेटिव बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को न्‍यू इंडिया कॉपोरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया. कोई भी कस्‍टमर्स इस सहकारी बैंक से 1 रुपये की निकासी नहीं कर सकता है. साथ ही बैंक को लोन डिस्‍ट्रीब्‍यूट करने के लिए भी प्रतिबंधित किया है. हालांकि इस सहकारी बैंक को लोन वसूलने का अधिकार होगा. जैसे ही यह खबर डिपॉजिटर्स तक पहुंची सहकारी बैंक के कुछ ब्रांचों के बाहर जमा हो गए. 

Advertisement

अब इस मामले में एक और अपडेट सामने आया है, जिसमें 122 करोड़ का घोटाला का आरोप लगाया गया है. साथ ही जनरल मैनेजर हितेश मेहता पर FIR भी दर्ज कराई गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक एक्टिंग सीईओ देवर्षि घोष की शिकायत पर हितेश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हितेश मेहता इस सहकारी बैंक में हेड्स ऑफ अकाउंट्स भी हैं. 

122 करोड़ घोटाला का आरोप! 
122 करोड रुपये के रिजर्व फंड के गबन का आरोप लगाते हुए हितेश मेहता पर क्रिमिनल ब्रीच का ट्रस्ट का मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाते हुए कहा गया है कि मुंबई के प्रभादेवी और गोरेगांव ब्रांच के रिजर्व फंड में हितेश मेहता ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हेर फेर की है. एफआईआर 316(5) 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज किया है. 

Advertisement

मुंबई पुलिस करेगी जांच 
मामले की जांच अब मुंबई पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग द्वारा की जाएगी. बात दें RBI ने इस बैंक पर किसी भी तरह के लोन जारी करने पर भी रोक लगा दी है. साथ ही बैंक से पैसे निकालने से भी रोक दिया गया है. किसी भी तरह के बैंक में पैसे आने पर कोई रोक टोक नहीं है.  

अब अकाउंट होल्‍डर्स का क्‍या होगा? 
मार्च 2024 तक इस बैंक में  2436 करोड़ रुपये डिपॉजिट थे. डिपॉजिटर्स को जमा बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा क्लेम करने का अधिकार है. डिपॉजिटर्स से अपने क्लेम बैंक में जमा करने के लिए कहा गया है. 

Cooperative Bank पर क्‍यों हुई कार्रवाई?
केंद्रीय बैंक ने इस बैंक की लिक्विडिटी को ध्‍यान में रखते हुए कार्रवाई की है. इस बैंक के लिक्विडिटी पोजीशन को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसके कारण RBI ने बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से पैसे निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आरबीआई ने कहा कि ये उपाय जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए लागू किए गए हैं. 

मुंबई में न्‍यू को-ऑपरेटिव बैंक के ब्रांच
अंधेरी, बांद्रा, बोरीवली, चेंबूर, घाटकोपर, गिरगांव, गोरेगांव, नरीमन प्वाइंट, कांदिवली, मालाड, मुलुंड, सांताक्रूज और वर्सोवा में इस बैंक का को-ऑपरेटिव बैंक है. वहीं मुंबई के अलावा इस बैंक के ब्रांच की बात करें तो नवी मुबई, थाणे, पालघर, पुणे और सूरत में भी है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement