scorecardresearch
 

MRF Share Record High: भारत के सबसे महंगे स्टॉक ने रचा इतिहास, एक शेयर की कीमत 150000 रुपये के पार

शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट रही. बैंक निफ्टी 2000 अंक से ज्‍यादा टूट गया, जबकि एचडीएफसी 8 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. इस बीच एक कंपनी का शेयर 1.5 लाख रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement
X
MRF शेयर प्राइस
MRF शेयर प्राइस

शेयर बाजार (Stock Market) बुधावार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. Sensex 1600 अंक से ज्‍यादा गिर गया तो वही Nifty में भी 460 अंक की गिरावट देखी गई. सबसे ज्‍यादा गिरावट Bank Nifty में हुई, जो 2000 अंक या 4 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. हालांकि इस बीच, एक शेयर ने इतिहास रच दिया. अचानक से यह शेयर 1.50 लाख रुपये प्रति शेयर को भी पार कर गया. 

Advertisement

इंडियन स्‍टॉक मार्केट का सबसे महंगा स्‍टॉक MRF ने आज इतिहास रच दिया. कंपनी के शेयर (MRF Share Price) इंट्राडे के दौरान 10 फीसदी या 13520.7 रुपये चढ़ गया और ढेड लाख (1.50 Lakhs) रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए. यह इसका अबतक का सबसे हाई लेवल है. इससे पहले यह स्‍टॉक मंगलवार को 136479.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप (MRF Market Capitlization) 57 हजार करोड़ रुपये हो गया है. 

चढ़ने के बाद इतना गिरा MRF का स्‍टॉक
अबतक के सबसे हाई प्राइस पर पहुंचने के बाद एमआरएफ के शेयर में गिरावट देखने को मिली. बुधवार की सुबह इसके शेयर 1,36,229 रुपये पर खुले थे. इस बीच शेयर बाजार में गिरावट (Share Market Crash) जारी रही, लेकिन इस दौरान यह स्‍टॉक अचानक से 10 फीसदी चढ़कर 1,50,254.16 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. हालांकि 1.46% या 1,994.66 रुपये गिरकर 1,34,600.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 

Advertisement

8 फीसदी से ज्‍यादा टूटे HDFC के शेयर 
HDFC बैंक के शेयर बुधवार को 8.35 फीसदी टूटकर 1,539 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. सबसे बड़े बैंक में इतनी बड़ी गिरावट के कारण बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में 2000 अंक का डाउनफाल देखा गया. वहीं प्राइवेट सेक्‍टर भी गिरावट के साथ बंद हुआ. साथ ही सेंसेक्‍स में 1600 अंक से ज्‍यादा और निफ्टी में 460 अंक की गिरावट हुई. 

दूसरी तिमाही में मुनाफा 
गौरतलब है कि सितंबर तिमाही में MRF कंपनी में मजबूत प्रदर्शन किया था. वित्त वर्ष 2024 के दूसरी तिमाही में एमआरएफ का समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 374 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी, जो 123.9 करोड़ रुपये बढ़कर 587 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं परिचालन राजस्‍व में 6.71 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6217 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement