Mother Dairy Milk Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली डेयरी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) का दूध अब महंगा हो गया है. कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक दूध की ये बढ़ी हुई कीमतें 6 मार्च यानी रविवार से लागू हो जाएंगी. इससे पहले अमूल (Amul) देशभर में एक मार्च से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा चुका है.
Mother Dairy to hike milk prices by Rs 2 per litre in Delhi-NCR from Sunday
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2022
ये होंगी दूध की नई कीमतें
मदर डेयरी के दूध की कीमतें बढ़ाने (Mother Dairy Milk Price Increase) के बाद रविवार से फुल क्रीम दूध (Mother Dairy Full Cream Milk Price) की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर होगी, अभी ये 57 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह टोन्ड दूध (Mother Dairy Toned Milk Price) अब 49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि डबल टोन्ड दूध (Mother Dairy Double Toned Milk Price) 43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आएगा.
मदर डेयरी का गाय का दूध (Mother Dairy Cow Milk Price) अब 51 रुपये प्रति लीटर और मदर डेयरी के बूथ (Mother Dairy Booth Milk Price) पर मिलने वाले टोन्ड दूध की कीमत 44 रुपये की जगह 46 रुपये प्रति लीटर होगी.
आधे लीटर की पैकिंग पर बढ़ा 1 रुपया
मदर डेयरी के दूध की आधा लीटर की थैली सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में से एक है. आधा लीटर की पैकिंग पर अब एक रुपये ज्यादा देना होगा. मदर डेयरी की इस पैकिंग के नए दाम (Mother Dairy Milk New Price) फुल क्रीम दूध के लिए 30 रुपये, टोन्ड दूध के लिए 25 रुपये, डबल टोन्ड दूध के लिए 22 रुपये और गाय के दूध के लिए 26 रुपये होंगे.
प्रीमियम दूध के नए दाम
मदर डेयरी प्रीमियम कैटेगरी में भी दूध की बिक्री करती है. बढ़ी कीमतों के बाद आधा लीटर Mother Dairy Ultra Premium Milk अब 31 रुपये की जगह 32 रुपये का, सुपर-टी मिल्क 26 रुपये की जगह 27 रुपये का होगा.
इन इलाकों में पड़ेगा असर
मदर डेयरी के दूध की कीमतें बढ़ाने का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में भी पड़ेगा. कंपनी देश के 100 से ज्यादा शहरों में अपने उत्पाद बेचती है.
ये भी पढ़ें: