मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ (Motisons Jewellers IPO) आज यानी 18 दिसंबर को खुल चुका है. पहले ही दिन निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. कुल 33 गुना सब्सक्राइब हुआ है, इस IPO का प्राइस 52 रुपये से 55 रुपये है. ग्रे मार्केट में यह IPO 218.18% के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.
Motisons Jewellers IPO को रिटेल इन्वेस्टर्स ने पहले दिन 55 गुना सब्सक्राइब किया था. क्वालिफाइड इन्वेस्टिट्यूशनंस ने 0.07 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनंस ने 37 गुना सब्सक्राइब किया था. Motisons Jewellers लिमिटेड इस IPO के जरिए 151.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, जिसके लिए इसने 2.75 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया है.
कबतक होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
मोतीसंस ज्वैलर्स IPO सदस्यता के लिए 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला हुआ है. गुरुवार, 21 दिसंबर को Motisons Jewellers के शेयरों का अलॉटलमेंट हो सकता है. BSE और NSE पर इसके शेयर मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को लिस्ट होंगे. कंपनी के प्रमोटर्स के पास 70,975,000 शेयर होल्ड हैं, जबकि इश्यू से पहले इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास 98,446,000 शेयर्स थे.
इतने रुपये लगाकर बन सकते हैं पार्टनर
Motisons Jewellers में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम आपको एक लॉट खरीदना होगा. इसके एक लॉट में 250 शेयर रखे गए हैं. इसका मतलब है कि 250 शेयरों को खरीदने के लिए आपको 13,750 रुपये खर्च करने होंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स इसमें अधिकतम 14 लॉट तक खरीद सकते हैं. होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.
ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये आईपीओ
आईपीओ के खुलते ही यह आईपीओ तगड़े मुनाफे का संकेत दे रही है. ग्रे मार्केट में मोतीसंस के शेयर 120 प्लस के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. investorgain.com के मुताबिक, इस आईपीओ का GMP 120 रुपये है और इसके शेयरों की लिस्टिंग 175 रुपये पर होने की उम्मीद है, जो प्राइस बैंड से 218.18% ज्यादा है.
(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)