scorecardresearch
 

Ladli Behna Yojana Installment: समय से पहले शिवराज सरकार ने सबको भेज दिए ये पैसे, फटाफट करें चेक

Ladli Behna Scheme: ये किश्त हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर किये जाते थे, लेकिन इस बार पहले ही ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार हर एक लाभार्थी महिला को प्रतिमाह 1,250 रुपये देती है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर जल्द ऐलान
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर जल्द ऐलान

मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. इसी कड़ी में सभी पार्टियां जनता को साधने में जुटी हैं. इसी साल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार हर एक लाभार्थी महिला को प्रति माह 1,250 रुपये देती है. जिसकी किश्त हर महीने 10 तारीख को डिपॉजिट की जाती है. 

Advertisement

लेकिन मध्य प्रदेश में चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) की महिला लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 4 अक्टूबर को ही पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं.

समय से पहले लाभार्थियों के खाते में आए पैसे 

दरअसल, ये किश्त हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर किये जाते थे, लेकिन इस बार पहले ही ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार हर एक लाभार्थी महिला को प्रतिमाह 1,250 रुपये देती है. अब अगली किश्त नवंबर में आएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ 31 लाख लाडली बहना योजना के लाभार्थी महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक से 1597 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. 

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने भोपाल में महिला सेल्फहेल्प ग्रुप (SHG) को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना के तहत वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. योजना के तहत मौजूदा 1,250 रुपये की वित्तीय सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये मंथली किया जाएगा. 

Advertisement

घर बैठे ऐसे करें चेक

अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और इस योजना में लाभ उठा रहे हैं तो आसानी से इस पेमेंट स्टे्टस को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. वेबसाइट पर दिए गए पेमेंट स्टे्टस पर क्लिक करें. उसके बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालें और स्टे्टस चेक करें. जैसे ही आप स्टेटस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लाडली बहना योजना पेमेंट का स्टे्टस उपलब्ध हो जाएगा, यानी आपको किश्त मिली है या नहीं, पूरी जानकारी मिल जाएगी. 

इस योजना में लाभ लेने के लिए महिला को मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है. अप्लाई करने के लिए आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना की शुरुआत 15 मार्च 2023 को की गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement