टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने एक और कंपनी में निवेश किया है. इस कंपनी का नाम लिबरेट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड है, जो प्लांट प्रोटीन स्टार्टअप शाका हैरी (Shaka Harry) चलाती है. यह एक प्लांट बेस्ड मीट ब्रांड है, जिसके कई प्रोडक्ट बाजार में मौजूद हैं और फिलहाल, 10 शहरों में इसका कारोबार चल रहा है. कंपनी की ओर से बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान इस बात की जानकारी साझा की गई कि MS Dhoni न केवल कंपनी में इन्वेस्टर हैं, बल्कि ब्रांड अंबेसडर भी हैं.
निवेश की राशि का खुलासा नहीं
MS Dhoni ने इस स्टार्टअप में कितना निवेश (Investment) किया है, इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है. शाका हैरी (Shaka Harry) को आनंद नागराजन, संदीप देवगन, हेमलता श्रीनिवासन, रूथ रेनिता और अनूप हरिदासन द्वारा स्थापित किया गया था. संदीप देवगन का कहना है कि एम एस धोनी का एस ब्रांड के साथ जुड़ना प्लांट बेस्ड मीट से तैयार प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने में मददगार होगा.
Dhoni ने कहा- चिकन बहुत पसंद
प्लांट बेस्ड मीट ब्रांड Shaka Harry के साथ जुड़ने पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पसंद का इजहार करते हुए कहा, 'मुझे चिकन (Chicken) बहुत पसंद है, लेकिन अब मैं संतुलित आहार ज्यादा पसंद करता हूं. जो शाका हैरी के प्रोडक्ट्स के जरिए आसान हो जाता है.' उन्होंने शाका हैरी के उत्पाद एक विस्तृत श्रृंखला (Wide Range) के साथ आते हैं और पारंपरिक मांस व्यंजनों (Traditional Meat Dishes) की तुलना में एक हेल्थी एक्सपीरियंस देता है.
10 शहरों में 30 हजार कस्टमर
को-फाउंडर आनंद नागराजन (Anand Nagarajan) के अनुसार, शाका हैरी हर महीने 10 शहरों में 30,000 से ज्यादा कस्टमर्स को सेवाएं दे रहा है. उन्होंने इस आंकड़े के अगले कुछ महीने में तीन गुना होने की उम्मीद जताई है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पौधा आधारित इस स्टार्टअप कंपनी को बेटर बाइट वेंचर (Better Bite Ventures), ब्लू होराइजन (Blue Horizon) और पैंथेरा पीक वेंचर्स (Panthera Peak Ventures) के नेतृत्व में शुरुआती पूंजी के दौर में 20 लाख डॉलर का इन्वेसटमेंट हासिल हुआ है.
कई कंपनियों में धोनी का निवेश
ये पहला ऐसा स्टार्टअप नहीं है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने निवेश किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस और फिनटेक फर्म खाताबुक समेत कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट कर रखा है. हाल ही में Garuda Aerospace के भारत में बने कैमरा ड्रोन Droni को MS Dhoni ने लॉन्च किया है. धोनी इसके अलावा ऑनलाइन होम इंटीरियर डिजाइन प्लेटफार्म HomeLane, फूड एंड बेवरेजेस कंपनी 7InkBrews, यूज्ड कार्स प्लेटफार्म Cars24 और स्पोर्ट्स वियर ब्रांड Seven के इन्वेस्टर और ब्रांड अबेसडर भी हैं.