दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक, एमएस धोनी (MS Dhoni) जितना क्रिकेट को लेकर उत्साही हैं, उतने ही शौकीन वो बाइक्स को लेकर भी हैं. उनके बाइक कलेक्शन की चर्चा आए दिन होती रहती है और रांची स्थित फार्महाउस में उसकी Bike Collection में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी मोटरसाइकिल हैं.
इस कलेक्शन से धोनी ने खुद पर्दा हटाया है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने शेयर किया है. इस MS Dhoni Viral Video को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके बाइक कलेक्शन में तकरीबन 100 बाइक्स मौजूद हैं.
सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है गिनती
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भले ही अंतरराष्ट्रीय जगत से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल में वे अभी भी अपने बल्ले से रनों की बौछार कर रहे हैं. सिर्फ क्रिकेट की पिच पर ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी उनकी रफ्तार बेहद तेज है. अमीर क्रिकेटरों की बात होती है, तो फिर एम एस धोनी की गिनती टॉप खिलाड़ियों में की जाती है. बिजनेस की पिच पर धमाल मचा रहे धोनी ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों कमाते हैं.
ये बाइकें धोनी के कलेक्शन में शामिल
जितनी चर्चा उनके क्रिकेट और संपत्ति की होती है, उतनी ही सुर्खियों में उनका कार और बाइक कलेक्शन भी रहता है. धोनी के बाइक कलेक्शन में Kawasaki Ninja H2, Harley Davison FatBoy, Ducati 1098 और Yamaha RD 350 जैसी बाइक्स शामिल हैं. अब वेंकटेश प्रसाद द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर धोनी के बाइक प्रेम का अंदाजा लगाया जा सकता है.
One of the craziest passion i have seen in a person. What a collection and what a man MSD is . A great achiever and a even more incredible person. This is a glimpse of his collection of bikes and cars in his Ranchi house.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 17, 2023
Just blown away by the man and his passion @msdhoni pic.twitter.com/avtYwVNNOz
वेंकटेश प्रसाद बोले- ये तो एक पूरी शोरूम
इस वायरल वीडियो में वेंकटेश प्रसाद (VenkateshPrasad) महेंद्र सिंह धोनी के बाइक कलेक्शन को देखकर खुद हैरान रह गए. वीडियो में वे बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ये बाइक कलेक्शन एक तरह का Bike Showroom हो सकता है. उनके इस कमेंट पर न सिर्फ माही बल्कि साथ मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. वीडियो में कैमरे के पीछे से MS Dhoni की पत्नी साक्षी धोनी कहती हुईं दिख रही हैं, क्यों माही इसकी क्या जरूरत थी?
धोनी के पसंदीदा खिलौने हैं ये बाइक्स!
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि सब कुछ आपके पास है और मुझे अपना कुछ चाहिए था. यही एकमात्र चीज है जिसकी आपने अनुमति दी. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों साक्षी धोनी ने खुलासा करते हुए कहा था कि ये बाइक्स उनके पति के 'पसंदीदा खिलौने' हैं. Dhoni Car Collection का नजारा बिल्कुल किसी शोरूम में रखी बाइक्स की तरह ही नजर आ रहा है. हालांकि, ये नहीं कहा जा सकता कि धोनी के कलेक्शन में किस कंपनी की कितनी बाइक्स मौजूद हैं.
बाइक ही नहीं कार कलेक्शन भी शानदार
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान धोनी का सिर्फ बाइक कलेक्शन ही शानदार नहीं है, बल्कि उनके कार कलेक्शन में भी एक से बढ़कर एक मंहगी कारें मौजूद हैं. प्रमुख रूप से इसमें Hummer H2, AudiQ7, Land Rover, Ferrari 599GTO, NissanJonga, mercedes Benz GLE, Rolls Royas Silver Shadow जैसी कारें हैं.