scorecardresearch
 

लंदन में बसने की खबर गलत, Reliance ने कहा भारत में ही रहेगा अंबानी परिवार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार लंदन शिफ्ट नहीं हो रहा है. इस पर रिलायंस से बयान जारी कर स्थिति साफ की है. जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisement
X
मुकेश अंबानी का परिवार (Photo : Getty)
मुकेश अंबानी का परिवार (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिड-डे अखबार ने किया था दावा
  • लंदन का स्टोक पार्क एस्टेट खरीदा
  • स्टोक पार्क में हुई जेम्स बांड की शूटिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लंदन शिफ्ट होने की अटकलों पर कंपनी ने सफाई दी है. कंपनी का कहना है कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार का लंदन के स्टोक पार्क में शिफ्ट होने का कोई प्लान नहीं है. साथ ही अंबानी परिवार का दुनिया में कहीं और भी शिफ्ट होने का कोई प्लान नहीं है.

Advertisement

दरअसल हाल में मिड-डे नाम के एक अखबार ने अपनी खबर में दावा किया था कि अंबानी और उनका परिवार अपना कुछ वक्त अब भारत में और कुछ समय लंदन में रहकर बिताया करेंगे. रिपोर्ट में कहा गया था कि अंबानी और उनका परिवार लंदन के स्टोक पार्क में शिफ्ट हो सकता है. स्टोक पार्क के बंकिघमशायर में अंबानी की 300 एकड़ की संपत्ति है.

स्टोक पार्क में बनेगा रिलायंस का रिजॉर्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साफ किया कि स्टोक पार्क की संपत्ति की खरीद Reliance Industrial Investment and Holdings Limited ने की है. इस संपत्ति को एक गोल्फिंग और स्पोर्ट रिजॉर्ट की तरह विकसित करने का लक्ष्य है. ये रिजॉर्ट रिलायंस समूह के तेजी से बढ़ते कारोबार में  मदद करेगा. वहीं भारत के हॉस्पिटैलिटी उद्योग की पहचान को दुनियाभर में फैलाएगा.

स्टोक पार्क में हुई जेम्स बांड की शूटिंग

Advertisement

मुकेश अंबानी ने लंदन के स्टोक पार्क को इसी साल 592 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस रिजॉर्ट में 49 बेडरूम हैं. इसी के साथ कई लक्जरी फीचर और एक स्टेट ऑफ द आर्ट मेडिकल फैसिलिटी है. स्टोक पार्क कई हॉलीवुड फिल्मों में लोकेशन के तौर पर इस्तेमाल हो चुका है. इसमें जेम्स बांड सीरीज की दो फिल्में भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement