scorecardresearch
 

Mukesh Ambani खरीद पाएंगे ये ब्रिटिश कंपनी, या चलेगा Issa Bros का दांव?

इस डील के लिए 8.5 अरब डॉलर (करीब 65,865 करोड़ रुपये) का Ask Price रखा है. इस तरह ये दुनिया की कुछ सबसे बड़ी बिजनेस डील में से एक होने वाली है.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी (Photo : Reuters)
मुकेश अंबानी (Photo : Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Issa Bros ने लगाई सबसे बड़ी बोली
  • 65,865 करोड़ रुपये की होगी डील

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब ब्रिटेन की एक और बड़ी कंपनी को खरीदना चाहते हैं. लेकिन इस बार उन्हें दो ब्रिटिश-गुजराती भाई (Issa Bros) से तगड़ी चुनौती मिल रही है. इस कंपनी को खरीदने के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख ज्यों-ज्यों करीब आती जा रही है, ये मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.

Advertisement

दवा रिटेल चेन Boots के लिए जंग

ये पूरा मामला है ब्रिटेन की दवा रिटेल चेन Boots के अधिग्रहण (Boots Drugstore Acquisition) का, इसे खरीदने की अंतिम बोली लगाने की डेडलाइन अगले हफ्ते की है. Reliance Industries अपने रिटेल बिजनेस को बढ़ाने के लिए इसे खरीदना चाहती है और इसके लिए उसने बायआउट फर्म Apollo Global Management Inc. के साथ मिलकर बोली लगाई है. लेकिन अब इस डील को पूरा करने के लिए उनका मुकाबला ब्रिटेन के अरबपति इस्सा भाइयों से है.

Issa Bros ने लगाई सबसे बड़ी बोली

Bloomberg ने इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस डील के लिए पहले राउंड की बोली में सबसे अधिक राशि की बिड Issa Bros ने सब्मिट की है. इन ब्रिटिश-गुजराती-मुस्लिम भाइयों की जड़ें भारत के भरूच से जुड़ी हैं. Mohsin Issa और Zuber Issa अभी Euro Garages नाम की कंपनी चलाते हैं. ये यूरोप की बड़ी पेट्रोल पंप कंपनियों में से एक है. साथ ही उनके पास ब्रिटेन की सुपर मार्केट चेन कंपनी Asda और रेस्टोरेंट चेन कंपनी Leon भी हैं. बीते कुछ सालों से दोनों भाई कई कंपनियों का अधिग्रहण कर एक बड़ा बिजनेस अंपायर खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

ऐसे में Boots को हाथ से जाने देने की गलती वे भी नहीं करना चाहते हैं. ब्लूमबर्ग ने अपनी खबर में कहा है कि दोनों भाई TDR Capital के साथ मिलकर ये डील करना चाहते हैं. डील का पैसा जुटाने के लिए उन्होंने अपनी Asda के नाम पर और कर्ज उठाने के साथ-साथ कंपनी के कुछ एसेट बेचने का भी मन बनाया है.

65,865 करोड़ रुपये की होगी डील

खबर के मुताबिक Boots की पेरेंट कंपनी Walgreens ने इस डील के लिए 8.5 अरब डॉलर (करीब 65,865 करोड़ रुपये) का Ask Price रखा है. इस तरह ये दुनिया की कुछ सबसे बड़ी बिजनेस डील में से एक होने वाली है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement