scorecardresearch
 

नीता अंबानी ने की अमेरिका में भारत की खूब तारीफ, जानिए क्या-क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा और इसका हिस्सा बनने पर नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा कि सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच दोस्ती की गहराई का अनुभव करना अद्भुत था.

Advertisement
X
रिलायंस चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का ऐतिहासिक बताया
रिलायंस चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का ऐतिहासिक बताया

एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक प्रदर्शनी का सपोर्ट करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान दिए इंटरव्यू में उन्होंने बीते दिनों संपन्न हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की US Visit और भारत में पिछले कुछ सालों में हुए बदलाव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने PM Modi की इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सदी हमारे युवाओं की होगी. 

Advertisement

US में PM के स्टेट डिनर में हुई थीं शामिल
गौरतलब कि पिछले महीने PM Narendra Modi की तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की ओर से व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए स्टेट डिनर में भारत से पहुंचने वाले मेहमानों में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी शामिल थे.

अब न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित 'द ट्री एंड द सर्पेंट' नामक आयोजन में पहुंचीं Nita Ambani ने कहा कि भारत सही जगह और समय पर है और इसकी समृद्ध व संस्कृति दुनिया भर को आकर्षित कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं इस आयोजन का हिस्सा बनकर खुश हूं और नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का विजन है कि ग्लोबल स्तर पर जो सबसे अच्छा है, उसे भारत में लाएं. 

Advertisement

नीता अंबानी ने पुरानी यादों को किया ताजा
नीता अंबानी ने व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर में शामिल होने के अनुभव को लेकर भी बात की और इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद किया. भारत के पश्चिम में प्रभाव है और बीते कुछ सालों में क्या बदलाव हुआ है इसपर चर्चा करते हुए रिलायंस चेयरपर्सन ने कहा मैंने अपनी आंखों के सामने बदलाव होते देखा है. नीता अंबानी ने आगे कहा कि मैं पहली बार अमेरिका में 21 साल की उम्र में एक युवा दुल्हन के रूप में आई थी. तब से अब में काफी कुछ बदला है और आज मैं एक बहुत ही गौरवान्वित भारतीय के रूप में यहां बैठी हुई हूं. 

हमारे देश के युवाओं की है ये सदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा और इसका हिस्सा बनने पर नीता अंबानी ने कहा कि सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच दोस्ती की गहराई का अनुभव करना अद्भुत था. एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि भारत की 50 फीसदी आबादी 25 साल या इससे कम उम्र की है और मुझे लगता है कि यह सदी हमारे देश के युवाओं की होने वाली है. देश के युवा लड़के और लड़कियां भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं. ये जो बदलाव देखने को मिल रहा है उसका नेतृत्व भारतीय युवा ही कर रहे हैं. 

Advertisement

NMACC के लोगों ने दिया गजब रिस्पांस
नीता अंबानी ने दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने में युवा भारतीयों की भूमिका की भी तारीफ की. मुंबई के बांद्रा कुर्लाकॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में खुले NMACC के बारे में बात करते हुए रिलायंस चेयरपर्सन ने कहा कि मुंबई में खुले नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इसकी ओपनिंग के बाद बीते तीन महीनों में हर रोज 5,000 से 6,000 लोग यहां पहुंच रहे हैं. सिर्फ दो प्रदर्शनियों में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय संस्कृति में लोगों की कितनी दिलचस्पी है. 

 

Advertisement
Advertisement