रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नई फर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) के स्टॉक को कल यानी 7 सितंबर 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty-50 इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा. इस संबंध में एनएसई की ओर से मंगलवार को जानकारी शेयर की गई.
बुधवार की ट्रेडिंग के बाद होगी बाहर
मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से पहले ही बाहर हो चुका है और फिलहाल ये स्टॉक निफ्टी-50, निफ्टी-100, निफ्टी-200, निफ्टी-एनर्जी, निफ्टी-इंडिया मैन्युफैक्चरिंग समेत 13 दूसरे इंडेक्स में बना हुआ है. NSE की ओर से साफ कर दिया गया है कि बुधवार को ट्रेडिंग के बाद इसे इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा और किसी भी सूरत में इसे बाहर करने के प्रोसेस को अब टाला नहीं जाएगा. इसका असर Jio Financial Stock पर भी देखने को मिलेगा.
21 अगस्त को हुई थी शेयर मार्केट में लिस्टिंग
Reliance Industries से डीमर्ज होकर Jio Financial Services अस्तित्व में आई है. गौरतलब है कि डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) रखा गया है. बीते 20 जुलाई को खास ट्रेडिंग सेशन में इस कंपनी के लिए शेयर प्राइस डिस्कवरी की गई है, जिसके बाद 261.35 रुपये प्रति शेयर तय हुआ था. इसके बाद इस स्टॉक की शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टिंग 21 अगस्त 2023 को 265 रुपये पर हुई, लेकिन लिस्टिंग डे से ही इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी, जो बीते पांच कारोबारी सत्रों में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
बीएसई ने किया है सर्किट लिमिट में बदलाव
हाल ही में मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशिय की सर्किट लिमिट में बीएसई (BSE) ने बदलाव किया है और इसे पांच फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को जियो फिन का शेयर हरे निशान पर बंद हुआ था. कारोबार की समाप्ति पर Jio Fin Share 0.63 फीसदी के उछाल के साथ 255.05 रुपये पर क्लोज हुआ है. वहीं बुधावर को इसमें फिर से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.15 बजे पर ये स्टॉक 1.73 फीसदी की तेजी लेते हुए 250.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, मंगलवार से पहले इस शेयर में लगातार चार दिन अपर सर्किट लगा था.
इंश्योरेंस सेक्टर में भी एंट्री लेगी जियो फिन
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1.59 लाख करोड़ रुपये है और इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 266.95 रुपये है. बीते दिनों संपन्न हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM 2023) में मुकेश अंबानी ने जियो फिन का रोडमैप सामने रखा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री लेगी. इस ऐलान के बाद से ही कंपनी के शेयर में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)