शेयर बाजार (Stock Market) भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार माना जाता हो, लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर हैं जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाले साबित हुए हैं. ऐसा ही एक शेयर है एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का, जिसने महज चार दिनों में ही अपने निवेशकों को 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करा दी.
कमाई कराने में अव्वल रही रिलायंस
बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए खासा अच्छा साबित हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) बढ़ा, जबकि तीन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट देखने को मिली. फायदे में रहीं सात कंपनियों के एमकैप में संयुक्त रूप से 67,259.99 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया और इसमें शामिल रिलायंस (Reliance) अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में सबसे आगे रही है. बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) पिछले सप्ताह 819.41 अंक या 1.12 फीसदी की बढ़त में रहा था.
RIL का मार्केट कैप यहां पहुंचा
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) बढ़कर 20.13 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार में महज चार दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों की दौलत में ताबड़तोड़ 45,262.59 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. Reliance Share बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 2970.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
LIC-ICICI के निवेशकों की मौज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश करने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) और ICICI बैंक भी आगे रहे. एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,533.26 करोड़ बढ़कर 6,71,666.29 करोड़ रुपये हो गया. तो वहीं LIC Market Cap में 5,218.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये उछलकर 5,78,484.29 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा ICICI Bank MCap 4,132.67 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 7,69,542.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
ये बड़ी कंपनियां भी फायदे में रहीं
पिछले सप्ताह जिन सात कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा हुआ है, उनमें प्राइवेट सेक्टर का देश का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank भी शामिल है. एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू 4,029.69 करोड़ रुपये बढ़कर 11,00,184.60 करोड़ रुपये हो गई. अगला नंबर हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी का रहा और HUL Market Cap 2,819.51 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,32,946.04 करोड़ रुपये हो गया. ITC Ltd MCap 264.15 करोड़ रुपये उछलकर 5,35,032.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Tata की कंपनियों ने कराया घाटा
एक ओर जहां रिलायंस से लेकर एलआईसी तक के निवेशकों ने चार दिन में मोटी कमाई की, तो वहीं टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS का मार्केट कैप 10,691.45 करोड़ गिरकर 14,05,102.38 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Infosys MCap) 4,163.13 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ कम होकर 6,22,117.38 करोड़ रुपये रह गया. अपने निवेशकों को तगड़ा घाटा कराने वाली तीसरी कंपनी टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल रही. Bharti Airtel MCap 3,817.18 करोड़ रुपये घटकर 6,95,038.48 करोड़ रुपये रह गया.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को होली के अवसर पर शेयर मार्केट में हॉलिडे (Share Market Holiday) था, तो वहीं 29 मार्च को गुड फ्राइडे (Good Friday Holiday) था. बीते 27 मार्च को सेंसेक्स 526 अंक चढ़कर 72,996 के स्तर पर, जबकि निफ्टी में भी 118 अंक उछलकर 22,123 के लेवल पर बंद हुआ था. मार्केट कैपिटल के लिहाज से जहां देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमागा मुकेश अंबानी की रिलायंस के पास ही रहा. तो वहीं इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, Bharti Airtel, SBI, Infosys, LIC, ITC और HUL का स्थान रहा.
(नोट : शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)