घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट के कारण सबसे ज्यादा नुकसान अडानी और अंबानी को उठाना पड़ा. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में कल 3.38 अरब डॉलर का नुकसान हुआ तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेटवर्थ में 2.24 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा शिव नादर (Shiv Nadar) की संपत्ति 44 करोड डॉलर तक घट गई.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गिरावट के बाद मुकेश अंबानी अभी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Asia Richest Man) बने हुए हैं और इनकी कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Networth) 99.1 अरब डॉलर है. ये अरबपतियों की लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं. वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani Networth) दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी नेटवर्थ 90.8 अरब डॉलर है. साथ ही गौतम अडानी भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
शिव नादर के पास कितनी संपत्ति?
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, भारत के अरबपति शिव नादर की दौलत (Shiv Nadar Networth) में मंगलवार को 44 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ. मौजूदा समय में इनकी कुल संपत्ति 35 अरब डॉलर है. ये दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसके अलावा शपूर मिस्त्री की नेटवर्थ में कल 20.6 करोड़ डॉलर की कमी आई थी.
इन अरबपतियों की संपत्ति में भी कमी
मंगलवार को जिंदल ग्रुप की प्रमुख सावित्रि जिंदल की संपत्ति (Savitri Jindal) में 1.84 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. इसके अलावा DLF के केपी सिंह के नेटवर्थ में 85.1 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ. कुमार बिड़ला ने 41.9 करोड़ डॉलर गवाएं तो वहीं मंगल प्रभात लोढ़ा को 49 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ.
कल शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
गौरतलब है कि कल Sensex अपने दिन के हाई लेवल से 1800 अंक की गिरावट के बाद बंद हुआ था. वहीं Nifty में 558 अंकों की कमी आई थी. इससे रेलवे और बैंक सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को शेयर बाजार में निवेशकों ने 8 लाख करोड़ रुपये गवां दिए थे.